उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

60 वर्षीय बुर्जुग ने अबोध बालिका के साथ किया दुष्कर्म

60 वर्षीय बुर्जुग ने अबोध बालिका के साथ किया दुष्कर्म

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

सरोजनीनगर। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के मक्का खेड़ा, गहरु में एक बड़ा मकान शिव प्रसाद यादव का बना हुआ है । जिसमें उनके द्वारा निर्मित कराये गये मकान में लगभग 7-8 कमरे बने है, जिनका एरिया एक कमरे का है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवप्रसाद यादव के उक्त मकान में एक किरायेदार भी अपनी पत्नी के साथ रहता है ।बृहस्पितवार की शाम 9.00 बजे उसका पड़ोसी उम्र-60 वर्ष ने किरायेदार के पास आकर उसकी बेटी उम्र लगभग 01 वर्ष को गोद में लेकर दुलारते, पुचकारते हुए, बहाने से अपने कमरे में ले जाकर, उस अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसा घृणित कुकर्म करके बालिका को रोते बिलखते-छोड़कर छिपते छिपाते भाग गया । पुलिस संरक्षण में पीड़ित बालिका का मेडिकल कराया गया ।

मकान मालिक के मुताबिक आरोपी कुशीनगर जनपद का रहने वाला है, जो किसी सिलाई मशीन कम्पनी में मजदूरी करके, कमरे में अकेले रहकर ही निवास करता है । जबकि कुशीनगर जनपद में इसके 3-4 लड़के भी हैं । मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस की हिरासत में है तथा पुलिस द्वारा पूछताछ व जाँच पड़ताल की जा रही है । इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर से जानकारी चाही गयी तो फोन नहीं उठ पाया ।

Related Articles

Back to top button
Close