उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्ट्रीट घोटाले में चर्चित हो रहा उन्नाव का बिछिया ब्लॉक

उन्नाव। सौर उर्जा स्ट्रीट लाइट घोटाले में विख्यात हुआ बिछिया ब्लॉक इन दिनों फिर चर्चा में है | कोटरा प्रधान बिंदा लाल ने चार दिन पूर्व एड़ियों पंचायत से लिखित शिकायत की थी | उनकी ग्राम पंचायत कोटरा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उन्हें गुमराह करके डोंगल हासिल कर करीब आठ लाख रुपए की धनराशि पंचायत के खाते से बिना कोई कार्य कराए निकाल ली गई |

जिसके बाद उनका ट्रांसफर सिकन्दरपुर कर्ण ब्लाक में हो गया और वह चलें गए जिसकी जांच की जाए | वही इसी ग्राम विकास अधिकारी की एक अन्य ग्राम पंचायत के खाते से भी बिना कार्य कराए आठ लाख रूपए निकालने की चर्चा है | हालांकि अबतक इस ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है |

वह क्षेत्र में चर्चा है कि अधिकारियों ने जैसे सपा सरकार में सोलर स्ट्रीट लाइट घोटाले को दबा दिया था | उसी तरह फिर इस मामले को भी दबाने के प्रयास में जुटे हुए हैं | मामले में जब संबंधित ग्राम प्रधान से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ | इस संबंध में एडियो पंचायत अनिल राणा ने बताया शिकायत निराधार है |

जांच में पता चला नियमा अनुसार ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पैसा निकाला गया लाइट डस्टबिन पाइप और निर्माण कराया गया है | जिसके बाउचर भी उपलब्ध है | एक दो दिन में फाइल मिलने पर पूरी जानकारी हो पाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close