उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

भाजयुमो कार्यकर्ता से लूट के बाद मारपीट

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति में सदस्य राहुल गुप्ता के साथ लूट के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। रविवार रात परिवर्तन चौक पर कार सवार लोगों ने उनकी गाड़ी रोकी और फिर सोने की चैन लूट ली और फरार हो गए।

क्या है पूरा
भाजयुमो कार्यकर्ता के मुताबिक 29 जनवरी 2023 को रात 12.57 मिनट पर परिवर्तन चौक चौराहे पर गाड़ी नं UP 91 K 2388 जो कि सफेद रंग की थी। उसने मेरी गाड़ी UP32 MR3124 को टक्कर मारी और आगे आकर रोक दी। गाड़ी में आगे बैठे मेरे मित्र करुणेश मिश्रा को गाड़ी से खींच कर बाहर निकाला और उससे मारपीट की।

गाड़ी चालक पवन व मुझसे (राहुल गुप्ता) अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मना करने पर उन लोगो ने डंडे निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। 112 डायल करने पर पुलिस आई तब तक गाड़ी सवाल दबंद भाग गए। इस दौरान दबंगों ने करुणेश मिश्रा की 20 ग्राम सोने की चैन छीन ली।

Related Articles

Back to top button
Close