उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

ईमानदार ऊर्जा मंत्री के आदेशों की लखनऊ में ही धज्जियां उड़ा रहे है बिजली विभाग के बेअंदाज अफसर

सालों से एक ही जगह पर जमे अफसरों को नही है किसी का डर, अघोषित विधुत कटौती से जनता त्रस्त

राहुल तिवारी

लखनऊ। प्रदेश में योगी सरकार में नए ऊर्जा मंत्री व पूर्व आईएएस अरविन्द कुमार शर्मा ने अफसरों को विधुत आपूर्ति व्यवस्था खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में दुरस्त करने के निर्देश दिए थे पर बिजली विभाग के बेअन्दाज अफसर राजधानी में ही मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे हैं।  खुरूमपुर पावर हाउस से पोषित नारायणपुर फिडर ईंट गाँव फिडर लोनहा फिडर विधुत सप्लाई दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक यानि 5 घंटे की रोजाना इस कटौती से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। आपको बता दे कि यहां पर जेइ और अधिशासी अभियंता सालो से जमे है और जमकर मनमानी कर रहे हैं।

खुरूमपुर पावर हाउस से पोषित नारायणपुर फिडर ईंट गाँव फिडर लोनहा फिडर क्षेत्र के उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है। लेकिन अगर अधिकारियों से इस समस्या पर बात करो तो वो सिर्फ इसको आदेश बताकर महज पल्ला झाड़ लेते हैं। नारायणपुर फिडर की विधुत सप्लाई सिर्फ जर्जर तारों पर दौड़ रही है जो अक्सर टूट जाते हैं यह मामला कहीं और का नहीं बल्कि राजधानी लखनऊ के विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के खुरूमपुर पावर हाउस का है जहाँ जेई साहब खुद उपभोक्ताओं से सीधे मुंह बात तक नहीं करते हैं जबकि जेई खुरूमपुर पावर हाउस की शिकायत लगातार अधिशासी अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता लेसा तक से की गई लेकिन अधिकारियों से मजबूत सांठगांठ के चलते नतीजा शून्य रहा।

जिसका परिणाम विधुत सप्लाई को लेकर जनता झेल रही है। बता दे इस विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के अन्तर्गत तमाम जेई एसडीओ वर्षों से एक ही जगह तैनात जो अपनी लगातार जनता के साथ मनमानी कर रहे हैं ये अधिकारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की छवि को धूमिल करने पर अमादा है।

Related Articles

Back to top button
Close