सवर्ण आर्मी की जिला कार्यकारणी घोषित

– सवर्ण समाज की एकता, अखंडता, भाईचारे को स्थापित करते हुए हितों की रक्षा का लिया संकल्प
– सवर्ण समाज के भविष्य को संवारने के लिए एकजुट होकर मजबूती से रखेंगे अपना पक्ष
बांदा। ‘संघे शक्ति’ इस शब्द से अभिप्राय है कि संगठन में शक्ति होती है। सवर्ण समाज कई दशकों से अवहेलना का दंश झेल रहा है। लगभग सभी राजनैतिक पार्टियों ने समय समय पर अपना उल्लू सीधा करने के लिए सवर्ण समाज का प्रयोग किया है और वक्त निकल जाने के बाद हमेशा उपेक्षा की है। महीने दर महीने, साल दर साल वक्त गुजरता गया और सवर्ण समाज लगभग सभी सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक मोर्चों पर कमजोर होता चला गया।
वक्त आ गया है जब सवर्ण समाज के सुरक्षित भविष्य की चिंता लोगों को सताने लगी है। सवर्ण समाज को एकजुट करते हुए सवर्ण समाज के कल्याण एवं उत्तरोत्तर प्रगति व विकास के लिए एक ऐसे संगठन की नींव रख दी गई है जिसने सवर्ण समाज के हितों की लड़ाई की जिम्मेदारी उठाना प्रारंभ कर दिया है। 18 दिसंबर 2020 को सवर्ण सेवा न्यास (रजि०) की उपसमिति सवर्ण आर्मी का गठन किया गया जिसने यह संकल्प लिया कि देश की अखंडता और एकता को ध्यान में रखते हुए बिना किसी जाति, धर्म, मजहब का विरोध किए अपने सवर्ण समाज के हितों की रक्षा करेंगे।
सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री.सर्वेश पांडे व राष्ट्रीय महासचिव श्री.शिवम सिंह की संस्तुति उपरांत उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों सहित जनपद बांदा में भी सवर्ण आर्मी ने अपनी कार्यकारणी की घोषणा करते हुए पदाधिकारियों का मनोनयन किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. पांडे ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों और सदस्यों से एकजुट होकर सवर्ण समाज के हितों की रक्षा हेतु आगे आने का आवाहन किया है। राष्ट्रीय नेतृत्व के अनुमोदन उपरांत बुन्देलखण्ड प्रभारी/जिलाध्यक्ष बांदा श्री. विश्वनाथ प्रताप सिंह ने एड.चंदन अवस्थी को जिला संयोजक, पत्रकार अनिल सिंह गौतम (पपरेंदा) को जिला महासचिव सहित पत्रकार कुलदीप त्रिपाठी, रामनरेश सिंह कछवाह, अमित सक्सेना, सत्यम पांडे, साकेत गुप्ता, ब्रह्मकांत शर्मा, प्रेम प्रकाश अग्निहोत्री को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।
मनोनयन के क्रम में दीपक तिवारी, अरुण बाजपेई, अतुल गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, राम त्रिपाठी, एड.अरविंद सिंह आदि को जिला सचिव, पत्रकार राजेश पांडेय को जिला मीडिया प्रभारी, पत्रकार रामकिशोर उपाध्याय को जिला प्रवक्ता, शत्रुघ्न सिंह को जिला संगठन मंत्री/कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। रमाकांत श्रीवास्तव, अमित सिंह, धर्मेंद्र बाजपेई, योगेश शुक्ला, लक्ष्मीनारायण शुक्ला, सत्येंद्र सिंह, देव सिंह, पंकज सिंह आदि युवा शक्ति को जिम्मेदार सदस्य मनोनित किया गया है।
सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मनोनित सभी पदाधिकारियों का वर्चुअल संबोधन करते हुए कहा कि हम सभी को अपने समाज के बुजुर्गों के मार्गदर्शन व सवर्ण युवा की शक्ति का भरपूर प्रयोग करते हुए सवर्ण समाज को सभी मंचों पर यथोचित सम्मान दिलाना है। सवर्ण आर्मी की जिला कार्यकारिणी घोषित होने पर जनपद के प्रतिष्ठित व संभ्रांत नागरिकों सहित समस्त जनपदवासियो में खुशी का माहौल है।
बांदा से समग्र चेतना के लिए
अनिल सिंह गौतम




