उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊसमग्र समाचार

माननीयों के बार बार लॉलीपॉप से थक हार कर हरौनी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनने की आस छोड़ चुके हैं ग्रामीण

क्रासिंग बंद होने से रोज बनी रहती है बनी- मोहान मार्ग पर जाम की समस्या

लगता है कई किलोमीटर लंबा जाम

क्रासिंग के बीचों बीच सड़क जर्जर होने से आये दिन होते हैं हादसे

राहुल तिवारी

लखनऊ। सारी उम्मीदें छोड़ चुके ग्रामीण अब यही सवाल पूछ रहे हैं कि हरौनी क्रासिंग पर लंबे समय से हो रही ओवरब्रिज निर्माण की मांग पर माननीय लोग आखिर कब तक जनता को लालीपॉप देते रहेगें। बनी से मोहान, बांगरमऊ, कन्नौज को जोड़ने वाले आत्याधिक व्यस्तम इस मार्ग पर पड़ने वाली हरौनी क्रासिंग बंद होने से रोज ही कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है जिसमे आमजन के साथ ही एम्बुलेंस जैसे वाहन भी फंस जाते हैं। इसी जाम से निजात के लिए सालों से यहां पर ओवरब्रिज बनवाये जाने की मांग हो रही है पर रेलवे के अफसर कान में उंगली डाले हुए हैं।

यही नही हरौनी रेलवे क्रासिंग के बीचों बीच सड़क इतनी ज्यादा जर्जर है कि आये दिन हादसे भी होते हैं। बनी मोहान मार्ग पर स्थित हरौनी रेलवे क्रासिंग का फ्लाईओवर ब्रिज बजट पास होने व मिट्टी की सैम्पलिंग होने के बावजूद अभी काम नहीं शुरू हो पा रहा है जिसकी वजह से भीषण जाम का सामना जनता को करना पड़ता है लेकिन जनता परेशानी तो झेल रही है लेकिन बोलते बोलते थक गयी अब शान्त है।

क्योंकि कि शायद उम्मीद टूट गई यही नहीं हरौनी रेलवे क्रासिंग के बीचों बीच सड़क जर्जर होने से वाहन फस जाते हैं और लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं लेकिन रेलवे के अधिकारियों की निगाह शायद हरौनी रेलवे स्टेशन की ओर नहीं पड़ रही है। दुर्दशा का आलम यह है कि हरौनी रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नम्बर 2-3 का ऊंचिकरण आज तक नहीं हो पाया है । हालत यह है कि ट्रेन से उतरते चढ़ते समय लोग चोटिल हो जाते हैं लेकिन कोई न सुनने वाला न देखने वाला।

Related Articles

Back to top button
Close