उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बंथरा में बैंक से रूपया निकाल कर लौट रहे युवक से एक लाख रुपये की टप्पेबाजी

समग्र चेतना / राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा इलाके में शुक्रवार को बैंक से रुपए निकाल कर वापस लौट रहे युवक को नशीला पदार्थ सुंघा कर दो युवकों ने उसकी एक लाख रुपये की रकम पार कर दी। होश आने पर उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों का पता लगा रही है। बंथरा के रामचौरा गांव निवासी डाला चालक अजय कुमार साहू के मुताबिक वह शुक्रवार दोपहर बंथरा कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में अपने खाते से एक लाख रुपये निकालने गया था।

जहां उसे दो युवक मिले। ज्यादा पढ़े लिखे ना होने के कारण अजय ने उनसे पैसे निकासी के लिए फॉर्म भरवाया और बाद में रुपए निकालकर बैंक से वापस घर के लिए निकल पड़ा। अजय का कहना है कि बैंक से निकलने पर करीब 500 मीटर दूर चलते ही पीछे से पहुंचे दोनों युवक ने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह बेसुध होकर वहीं पर गिर गया। इस बीच दोनों युवकों ने उसकी जेब से एक लाख रुपए की नगदी निकाली और फरार हो गए।

कुछ देर बाद होश आने पर अजय को नगदी गायब होने की जानकारी मिली, तो उसके होश उड़ गए। उसने आनन-फानन बैंक से संपर्क करने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों का पता लगा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close