आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकानपुरखेती किसानीखेलपंजाबब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊसमग्र समाचार

कार्निवाल मेला भारतीय परम्परा को संजोने की एक नई पहल हैं – एसडीएम

कार्निवाल फेयर आधुनिक शिक्षा का महत्त्वपूर्ण अंग है – के के शुक्ल

सिधौली | सीतापुर |तहसील क्षेत्र के बाड़ी ग्राम में अवस्थित ऐम एजुकेशनल ग्रुप के द्वारा दो दिवसीय कार्निवाल मेले का आयोजन किया गया! इस मेले का उद्घाटन करते हुए उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने कहा कि यह मेला भारतीय परम्परा को संजोने की नई पहल है जिसका अभिनन्दन होना चाहिए!

समाजसेवी आर डी वर्मा ने कहा कि ऐम कॉलेज ग्रुप क्षेत्र की ही नहीं अपितु पूरे जनपद की शान है जिसने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई लकीर खींची है! गांधी विद्यालय इण्टर कालेज सिधौली के प्रधानाचार्य के के शुक्ल ने कहा कि कार्निवाल फेयर आधुनिक शिक्षा का महत्त्वपूर्ण अंग है! इस क्षेत्र में ऐसे शैक्षिक नवाचार करने में ऐम कॉलेज आफ ग्रुप बाड़ी प्रथम पंक्ति में खड़ा है!

मिशन आईएएस कोचिंग के संयोजक कुमार सचिन ने भी इस फेयर की शोभा बढ़ायी!इस मेले में कई जनपदों के छात्र-छात्राओं अभिभावकों शिक्षक समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया! मेले में फन एक्टिविटी पतंगबाजी, गन शूटिंग, म्यूजिकल चेयर, जलेबी रेस, लेमन रेस, पेठा रेस जैसे गेमों की प्रतियोगिताएं कराई गई!

प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को कार्निवाल के द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया मेले को खूबसूरत बनाने के लिए छात्र छात्राओं के द्वारा स्वनिर्मित सामग्रियों के विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए! कार्निवाल में आये गेस्ट डॉ सबा अज़ीज़ फ़ातिमा, कुद्दुस हाशमी, रेहान, ख़ालिद, यासीन फरीदी, श्रीमती रेशमा बानो फरीदी, जमाल अख्तर, सुषमा, ज़की अहमद, चाँद फरीदी पत्रकार, राशिद नक़वी, डा तहज़ीब गौहर, केपी दोहरे, शहना, फ़ातिमा नक़वी, नगमा, एहसान सिद्दीकी, मुद्दसिर किदवाई, फैसल किदवाई, हुमेरा, मुत्तलिब सिद्दीकी, शबनम, मदीहा गौहर, सना गोहर समेत अन्य दर्ज़नो लोग शामिल हुए! बच्चों के साथ साथ अभिभावकों ने भी खूब मस्ती से मेला देखा!

अन्त में कालेज के सेक्रेटरी एम एस फरीदी ने आये हुए समस्त विद्वानों, अधिकारियों, बच्चों अभिभावकों और समाज सेवियों का हृदय से आभार अभिनन्दन प्रकट किया! मेला इंचार्ज तारिक सिद्दिकी ने कहा कि हर वर्ष यह आयोजन करने की कोशिश करूंगा!

Related Articles

Back to top button
Close