उत्तर प्रदेशलखनऊ

भीषण गर्मी में खुरूमपुर सहित कई उपकन्द्रो की विधुत सप्लाई ध्वस्त

जनता कर रही है त्राहि माम्

अधिकारी नहीं उठाते हैं फोन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। आताताई पड़ रही भीषण गर्मी में विद्युत व्यवस्था पूरी तरीके से धराशाई होने लगी है। हालात यह हो गए हैं कि बिजली की आवाजाही पल पल में लगी रहती है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में राहत नहीं मिल पा रही। वहीं विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के खुरूमपुर पावर हाउस,व विधुत वितरण खंड सेस प्रथम के गहरू, बनी, नादरगंज ,बिजनौर विद्युत उपकेंद्रों से क्षेत्र के गांवों एवं कस्बों में सप्लाई होने वाली बिजली के हालात बद से बदतर हो गए हैं।

भीषण गर्मी के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर गर्म होकर फूंकने लगें हैं। विद्युत केबिल तार , इंसुलेटर ,जंफर आदि विद्युत उपकरण अत्यधिक गर्मी की वजह से गर्म होकर जल जा रहे हैं।बीते मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे से बुधवार सुबह से ही खुरूमपुर पावर हाउस से की विधुत सप्लाई का आवाजाही का खेल बदस्तूर जारी है ।

नारायणपुर फिडर के विधुत उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के चलते हैं बिजली की आवाजाही इस कदर चालू हुई है कि लोगों को एक घंटे भी सुचारू रूप से दिन में बिजली मिल पाना नामुमकिन सा हो गया है। दिन में हो रही बिजली कटौती के कारण नारायणपुर फिडर के लोगों को दिन में आग उगलती गर्मी में झुलसना पड़ रहा है। इस तरीके के हालात पूरे सरोजनीनगर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को लेकर बने हुए हैं और उपभोक्ता त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।बिजली विभाग चाहकर भी उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली इसलिए उपलब्ध नहीं करा पा रहा है , क्योंकि वर्षों पुराने जर्जर लगे विद्युत उपकरणों की वजह से फाल्ट आ जा रहा है।जिसको सही करने में कई-कई घंटे का समय बिजली कर्मचारियों को लग जाता है।

संविदा कर्मी कर रहे हैं चेकिंग के नाम पर धन उगाही

वही ग्रामीणों का आरोप है कि संविदा कर्मी बिजली व्यवस्था को ठीक करने के वजाय उपभोक्ताओं से धन उगाही का कार्य कर रहे हैं जिससे सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button
Close