उत्तर प्रदेशलखनऊ

हीरा लाल यादव बालिका महा विद्द्यालय के मुख्य द्वारा पर आयोजित किया गया भंडारा

हीरा लाल यादव बालिका महा विद्द्यालय के मुख्य द्वारा पर आयोजित किया गया भंडारा

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

सरोजनीनगर।सरोजनीनगर इलाके के गौरी बाजार स्थित हीरा लाल यादव बालिका डिग्री कॉलेज के द्वार पर जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को हनुमान भक्तो ने भंडारे का आयोजन किया गया ।हीरालाल यादव बालिका डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष राम सिंह यादव एवम विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा पांडे के साथ शिक्षकों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया।

इस भंडारे में जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार के चलते भंडारा हुआ ।जिसमे क्षेत्र एवम आस पास के निवासियों के साथ ही रोड पर चलने वाले आगंतुकों ने रोड पर रुक कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।इस मौके पर सतीश राजभर ,उषा सिंह , जे पी सिंह ,शालिनी ,काजोल ,संतोष कुमार सहित तमाम लोगो ने भंडारे में विशेष सहयोग रहा।यही नहीं इसके अलावा ग्राम पंचायत लोनहा में कृष्ण पाल ने गांव के बाहर खेतो में स्थित नलकूप के पास भी जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार के चलते भंडारे का आयोजन किया गया।इस भंडारे में लोनहा , गड़रियन खेड़ा ,के अलावा पास के ही कई अन्य गांवों के लोगो ने भंडारे में शिरकत कर भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया ।

इस अलावा लोनहा गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश चौहान के परिजनों ने भी अपने घर के सामने ही जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया और पास पड़ोस के लोगो के आलावा दूसरे गांव लोगो ने भी मौके पर पहुंच कर भंडारे का आनंद लिया ।

Related Articles

Back to top button
Close