उत्तर प्रदेशलखनऊ

गाय पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

गाय पर आकाशीय बिजली, मौ

समग्र चेतना

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात से हुई मूसलाधार बारिश के दौरानबिजली गिरने सेएक किसान की गाय की मौत हो गई ।थाना क्षेत्र के अंदपुर गांव निवासी भगवान दीन के मुताबिकरविवार की रात उन्होंने अपनी गाय को चारा खिलाने के बादघर के बाहर मैदान में ठठ्ठार के सहारे छाई बरसाती के नीचे बांध दिया।किसी बीच देर रात करीब 12:00 बजे से मूसलाधार भारी शुरू हो गई।

राज और चमक के बीच हो रही बरसात के दौरान देर रात करीब 3:15 बजे आकाशीय बिजली के गिरने की वजह से उसकी गाय की मौत हो गई और ठट्ठर जलकर राख हो गया।

Related Articles

Back to top button
Close