आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकानपुरगोरखपुरछत्तीसगढ़दिल्लीपंजाबपड़तालबरेलीब्रेकिंग न्यूज़मेरठराजनीतिराजस्थानराज्यलखनऊवाराणसीविश्वशिक्षासमग्र समाचारसाक्षात्कार

शिक्षा के क्षेत्र में महमूदाबाद कस्बे का लगातार बढ़ रहा ग्राफ

हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट के टॉप टेन में महमूदाबाद के ज्यादातर छात्र- छात्राएं
सीतापुर। जिले से करीब साठ किलोमीटर दूर स्थिति महमूदाबाद कस्बे में शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के हाईस्कूल इण्टरमीडिएट में एक बार फिर महमूदाबाद कस्बे ने बाजी मारी है। कस्बे के सीता इण्टर कालेज की छात्रा प्रियंाशी सोनी ने यूपी में टापकर जंहा एक तरफ अपने गांव पैतेपुर व सीता इण्टर कालेज का नाम बढ़ाया है वही जिले का नाम भी रोशन किया है। वही इण्टर मीडिएट में भी अधिकतर छात्र महमूदाबाद कस्बे के विद्यालयों के ही है।

प्रियांशी सोनी ने 98.33प्रतिशत के साथ सूबे में पहला स्थान पाया है वही प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद की कशिश वर्मा ने 97.17प्रतिशत के साथ जिले में दूसरे स्थान पर रही। अंशिका पटेल ने 97 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। चौथे स्थान पर सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद की क्रमशः इशिता श्रीवास्त, प्रांशी गुप्ता, अदिति वर्मा, श्रेया सिंह व प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज की अदिति वर्मा, बाबू राम सावित्री देवी इंटर कालेज की दृष्टि मिश्रा ने 96.50 प्रतिशत अंक के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की अदिति शर्मा, प्रियांशी सिंह, महेन्द्र कुमार शास्त्री इंटर कालेज के मनीष कुमार ने 96.17प्रतिशत अंक के साथ छठा स्थान, सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की हर्षिता कुमार वर्मा ने 95.83प्रतिशत अंक के साथ सातवां स्थान, श्रीराम चंपा देवी सरस्वती विद्या मंदिर बिसवां के अभिनव पाण्डेय, नेशनल इंटर कालेज सिधौली के आकाश यादव, सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कालेज की आरूषी वर्मा ने 95.67 प्रतिशत अंक के साथ आठवां स्थान, यूनाइटेड अवध मान्टेसरी इंटर कालेज के ध्रुव मौर्या, सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज के रवि वर्मा, सचिन कुमार राजपूत, अंशिका वर्मा, महेन्द्र कुमार शास्त्री इंटर कालेज के माही जायसवाल, बाबू राम सावित्री देवीइंटर कालेज की माही निगम ने 95.50प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां स्थान व प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद की अनन्या सिंह, सचिन सिंह कान्वेंट स्कूल इंटर कालेज की कशिश वर्मा ने 95.33प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया। सभी मेधावियों को महमूदाबाद के सम्मानित नागरिकों ने बधाई दी है।

इण्टर में भी सीता इण्टर कालेज के छात्रों ने किया टॉप
इंटरमीडिए की टाप टेन सूची में सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज के अंकित यादव, सत्येंन्द्र पटेल, अंशिका गुप्ता, सरदार सिंह कान्वेंटन इंटर कालेज की आकांक्षा वर्मा संतोषी लाल मेमोरियल इंटर कालेज की चांदनी मौर्या ने 96.40प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, संतोषी लाल मेमोरियल इंटर कालेज की डाली वर्मा ने 96.20प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सरदार सिंह कान्वेंट स्कूल इंटर कालेज की प्रतिभा वर्मा ने 95.80प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, सीता इंटर कालेज के वैभव सिंह, प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज के आयूष वर्मा, अंशुल वर्मा ने 95.60प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज के आदर्श पटेल, प्रिया वर्मा, सरकार सिंह कान्वेंट स्कूल के जितिन कुमार, बाबू राम सावित्री देवी इंटर कालेज के कृष्णा पटेल, मो. जुबैर ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान, यू.एस.आई कालेज आफ साइंस की स्नेहा मिश्रा, सीता इंटर कालेज की आस्था रावत, एमएसडी स्मारक इंटर कालेज की नीतू सिंह ने 95प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा स्थान, सीता इंटर कालेज की हर्ष वर्मा, हिमांशी यादव ने 94.80प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां स्थान, सीता इंटर कालेज के अमन तिवारी, सिखा यादव, डीपी वर्मा मेमोरियल इंटर कालेज के अजय कुमार ने 94.60प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान, सीता इंटर कालेज के निखिल वर्मा, अग्रवाल पब्लिक इंटर कालेज के विन्कटेश मौर्या ने 94.40प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवा स्थान व सीता इंटर कालेज के अंशुमान वर्मा, अवनी रस्तोगी, संजू प्रजापति इंटर कालेज की वंतिका यादव, प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज के आयूष सिंह, सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कालेज की गरिमा वर्मा, महेन्द्र कुमार शास्त्री इंटर कालेज के आलोक प्रताप सिह, एसएसडी इंटर कालेज की मोहिनी मौर्या ने 94.20प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हांसिल किया है।

सहगल स्कूल के टापर
सहगल सिटी माण्टेसरी स्कूल में हाईस्कूल मंे शिवांशु 93.3 प्रतिशत अंक पाकर पहले नम्बर पर रहे। दूसरे पर युक्तार्थ 92.3, तीसरे पर आयुष राठौर 92, चौथे पर तुषाग्र मेहरोत्रा 91.83, पाचवें पर आयुष राठौर 91.66, छठे पर अमन कुमार 91.16 अंक पाकर रहे। इसी तरह इण्टर मीडिएट में अंशी राठौर 92.4 अंक पाकर पहले व दूसरे पर नुमा जेहरा 91.4 अंक, तीसरे पर 88.8 अंशिका सिंह, चौथे स्थान पर आरिबा खान 85.2 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल रही।


मां और भाई का आशीर्वाद से मिला मुकाम
यूपी टॉपर प्रियांशी सोनी पैतेपुर निवासी स्वर्गीय दीपचंद्र सोनी की पुत्री है। स्कूल के प्रबंधक रमेश चंद वाजपेई का कहना है कि स्कूल के शिक्षक छात्रों पर खासा ध्यान देते हैं और इसी का नतीजा है कि प्रत्येक वर्ष सीता इंटर कॉलेज का नाम प्रदेश की उत्तर इन छात्रों की सूची में टॉप टेन में शामिल रहता है। उनका कहना है कि छात्रा मेहनती है और लगन के साथ वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती है जिसके चलते ही आज छात्रा ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय और अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है।

मोबाइल की दुकान भाई चलाता है
छात्रा प्रियांशी सोनी ने बताया कि उसके पिता पहले ही गोकुलवासी हो चुके थे और उसका भाई शोभित कस्बे में ही एक मोबाइल की छोटी दुकान चलाते हैं जिससे उसका परिवार चलता है और छात्रा की पढ़ाई का खर्चा भी उसी दुकान से ही निकलता है। छात्रा के भाई शोभित का कहना है कि उनकी बहन बचपन से ही पढ़ाई में काफी देर थी जिसके चलते स्कूल में भी पढ़ाई में अव्वल आती थी और आज हाई स्कूल की परीक्षा में उसने पहला स्थान प्राप्त करते हुए हम सभी का नाम रोशन किया है साथ ही गांव का नाम रोशन करते हुए जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पर रखा है। स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को स्कूल में बुलवा कर उसका फूल माला से स्वागत किया और साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसकी बधाई भी दी।

Related Articles

Back to top button
Close