उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

तीन मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

  • खंजहापुर पहुंचकर स्वास्थ्य केन्द्र टीम ने दी 250 मरीजों को दवाएं
  • बुखार से पीड़ित 40 रोगियों की तैयार की गई स्लाइड

मानपुर/सीतापुर। इलाके के खंजहापुर गांव में बुखार के संक्रमण से तीन दिन के अंदर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। खबर छपने के बाद हरकत में आई कसमंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सात सदस्यीय टीम ने बुधवार को सुबह गांव पहुंच कर 250 मरीजो की जांच कर उन्हें दवा दी। जबकि 40 बुखार से पीड़ित मरीजों की स्लाइड तैयार की।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत खंजहापुर मजरा कल्यानपुर में विचित्र बुखार से फूलमती व मैकिंन की मौत हो गई थी। वही गांव में दर्जनों लोग तेज बुखार से पीड़ित थे। इस बात की जानकारी कसमंडा सीएचसी. अधीक्षक को नही थी। खबर छपने के बाद बुधवार को 7 सदस्यीय स्वास्थ्य टीम गांव पहुची। स्वास्थ्य टीम की डॉक्टर नीतू ने बताया गांव में दो सौ पचास मरीजो की जांच कर उन्हें दवा बांटी गई। वहीं पर स्वास्थ्य टीम ने 40 मरीजो की रक्त पट्टिका तैयार की।

स्वास्थ्य टीम देर साम तक गांव में मरीज देखती रही। गांव में जमुना देवी, सुबासिनी, किरन, संतोष देशराज, अमरजीत, नरेंद्र, हरेश, कन्हैया, राखी, रोशनी, सीमा, प्रीती, सुषमा, रेनू, प्रदीप, गीता, प्रियंका, विटान, राम, राजू प्रियांशी, नैंसी व राजू सहित काफी संख्या मे लोग बीमार हैं।

Related Articles

Back to top button
Close