उत्तर प्रदेशलखनऊ

गोविन्द गुप्ता बने काव्य कार्नर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव

मोहम्मदी। नगर के सुप्रिसिद्ध कवि समाजसेवी गोविन्द गुप्ता देश की सुप्रिसिद्ध संस्था काव्य कार्नर फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोनित किये गये हैं। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर पूजा सिंह गंगानिया ने उन्हें यह मनोनयन पत्र देकर बधाई देते हुये सन्गठन के विस्तार में सहयोग की आशा की।

श्री गुप्ता को यफ यम चैनल ,मेरी आवाज में भी उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है श्री गुप्ता विभिन्न संस्थाओं में अपना प्रमुख योगदान दे रहे है,जिया हिन्दवाल देहरादून के पटल पर सुहानी शाम का सन्चालन कर रहे है, जिसमे अन्तर्राष्ट्रोय मेहमानों का परिचय कराया जाता है,देश के प्रमुख पटलो पर लगातार लाइव कार्यक्रम सम्पन्न होते है जिनमे उनकी कबिताये लोकप्रियता अर्जित करती है,

मोहम्मदी नगर व उनके समर्थकों ने उन्हें बहुत बधाई प्रेषित की है,कार्यवाहक अध्यक्ष राजपाल यादव, उपाध्यक्ष मृत्युंजय श्रीवास्तव,अमित सिंह,शिल्पी सिंह,प्रदीप सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने श्री गुप्त को बधाई दी है, संतोष मिश्रा की रिपोर्ट।

Related Articles

Back to top button
Close