अधिवक्ता 14 सितम्बर को फूकेंगे सरकार का पुतला

राज्य विधिक परिषद उ०प्र०, जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं के समर्थन में देगा ज्ञापन
राहुल तिवारी / समग्र चेतना
लखनऊ । राज्य विधिक परिषद उ०प्र० ने हापुड़ में हुए अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश के अधिवक्ता न्यायिक कार्य विरत करके जहाँ आक्रोश प्रकट कर रहे हैं, वहीं सरकार की ओर से कोई ठोस कार्यवाही न करने से आगे की रणनीति तय करने सदस्यों की वर्चुअल आपात बैठक रात्रि 8.00 बजे बुलायी गयी थी ।
उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13-14 सितम्बर को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए जिलाधिकारी को शान्तिपूर्वक तरीके से धरने पर बैठकर रजिष्र्ट्री कार्यालय पर धरना जारी रहने के साथ ही 14 सितम्बर को उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला न्यायालय परिसर में फूंका जायगा समस्त कार्यक्रमों को शान्तिपूर्वक करने की अपेक्षा की गयी है ।