ऐन गांव में लकड़ी माफिया रात में काट ले गए पेड़

ऐन गांव में लकड़ी माफिया रात में काट ले गए पेड़
डिप्टी रेंजर से शिकायत करने के बावजूद कोई नहीं हुई कार्रवाई।
राहुल तिवारी / समग्र चेतना
सरोजनीनगर लखनऊ। सरकार जहां पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए संकल्प के साथ प्रतिवर्ष लाखों पेड़ लगवा रही है , वही लकड़ी माफिया हरियाली पर खुलेआम आरा चलाकर शासन को चुनौती दे रहे हैं।
बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ऐंन गांव में बीती रात लकड़ी माफियाओं ने नीम सहित कई पेड़ काटकर रातों-रात उठा ले गए और जब इसकी शिकायत लोगों ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए की तो मौके पर वन विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी आया जरूर लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल शून्य ही रहा है जिसको लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
बताया जाता है कि ऐन गांव में रात में लकड़ी माफियाओं ने नीम सहित अन्य पांच पेड़ काटकर बेच लिए।लेकिन उनके ढूंढ अभी भी मौजूद हैं। जिन पर कार्रवाई वन विभाग कर सकता है। लेकिन इस पर ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत डिप्टी रेंजर से की डिप्टी रेंजर किसी को मौके पर भेजा परंतु वो लकड़ी माफियाओं से मिलकर और अपना हिस्सा लेकर वापस चला गया कोई भी कार्रवाई नहीं की।
वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों कि इन्हीं हरकतों के चलते क्षेत्र में लकड़ी माफिया आए दिन दिन-रात हरियाली पर आरा चलाया करते हैं और उन्हें कुछ नहीं होता है।जनता भी लकड़ी माफियाओं की शिकायत करती है लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह भी चुप होकर बैठ जाती है। लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद इन्हीं अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा लकड़ी माफियाओं से हम लोगों के नाम बता दिए जाते है और लकड़ी माफिया बाद में उत्पीड़न करते हैं।