महाराणा प्रताप के नाम से भव्य भवन का निर्माण कराएगी क्षत्रिय महासभा : कुंवर हरिवंश सिंह

समग्र चेतना/राहुल तिवारी
लखनऊ! अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भारत राजधानी लखनऊ में क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से भव्य भवन का निर्माण करवाएगी, जिसके लिए योगी सरकार से सरकारी कीमत पर जमीन मांगी गई है। यह बात संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कानपुर रोड पर बाग नंबर 3 स्थित जिला कार्यालय पर कही। उन्होंने कहा इससे पहले भी सपा सरकार में उनके संगठन द्वारा जमीन की मांग की गई थी, लेकिन पूरी नहीं की गई। इससे पहले जिला अध्यक्ष कुंवर विनोद सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षत्रिय समाज को ताकतवर व तलवार का धनी बताते हुए कहा समाज ने हमेशा सबसे ज्यादा त्याग किया है। भगवान राम, राजा सिद्धार्थ व घास की रोटी खाने वाले महाराणा प्रताप इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा संस्थाएं कभी नहीं मरती बल्कि इंसान मरता है। पूर्व सांसद ने समाज के युवाओं से इन त्यागी महापुरुषों से सीख लेने व कुरीतियों से बचने और उच्च शिक्षित संस्कारी बनने की अपील की ।
संगठन के जिला अध्यक्ष कुंवर विनोद सिंह की अगुवाई में हुए स्वागत व बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह, महामंत्री मनोज सिंह,मंडल उपाध्यक्ष मानसिंह,प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ प्रोफेसर विनय सिंह बघेल, जिला कोषाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एडवोकेट,ब्लॉक प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बब्लू, रंजीत सिंह, रवि कुमार सिंह,शैलेंद्र सिंह,राघवेंद्र प्रताप सिंह व धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।