उत्तर प्रदेशलखनऊ
जलभराव समस्या मोहम्मदी नगरपालिका के लिए चुनौतीपूर्ण मुद्दा

मोहम्मदी खीरी – जलभराव समस्या मोहम्मदी का मुख्य मुद्दा बारिस होते ही नगर की सड़कों पर जलभराव लोगों के लिए समस्या बनकर आ जाता है पिछले चुनाव में 15 साल बेमिसाल का नारा कायम रहा।
चैयरमैन संदीप मेहरोत्रा कन्हैया से बातचीत करने पर बताया कि मैंने जनता से वादा किया था कि जलभराव समस्या खत्म हो जायेगी लेकिन मैं प्रयास कर रहा हूं कई स्टेप पुर्ण हो चुके हैं मैं नगर की जनता से क्षमा चाहता हूं और वादा करता हूं कि अगली बरसात तक नगर की जलभराव समस्या खत्म हो जायेगी !!




