इलाहाबादउत्तर प्रदेशकानपुरगोरखपुरदिल्लीपंजाबपड़तालबरेलीब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेतामनोरंजनमेरठराज्यलखनऊवाराणसीसमग्र समाचार

सीमेंट व्यापारी की वापस हुई ठगी दो लाख से अधिक धनराशि वापस

साइबर टीम की सक्रियता से सीमेंट व्यापारी मिली धनराशि वापस

सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा साइबर अपराधों पर नियंत्रण व संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के क्रम में साइबर अपराध कर लिए गए दो लाख से अधिक की धनराशि वापस कराई गई। मालूम हो कि बीते 28 मार्च को थाना बिसवां क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला अमरनगर निवासी, सीमेन्ट कारोबारी ने एक अज्ञात सीमेन्ट विक्रेता से ऑनलाईन सम्पर्क कर 2 हजार सीमेन्ट की बोरियों की धनराशि विक्रेता के बताए गए खाते में जमा कराए गए थे।

तय समय सीमा में आवेदक को सीमेन्ट की बोरियां प्राप्त न होने पर उनके द्वारा सीमेन्ट विक्रेता से सम्पर्क किया गया परन्तु किसी भी तरह से सम्पर्क स्थापित नही हो पाय। तत्पश्चात आवेदक द्वारा उक्त धोखाधड़ी के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल टीम द्वारा आवेदक के 2,79,518 रूपये की धनराशि को होल्ड कराया गया है। आवेदक के बैंक खाते में धन वापसी एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस अपराध में सम्मिलित साइबर अपराधियों की पहचान स्पष्ट कर उनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। साइबर सेल की टीम में प्रभारी साइबर सेल अजय कुमार रावत, का. रोहित तोमर, का. भूपेन्द्र राणा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Close