उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

हर घर युवा मतदाता जोडो अभियान, मोहम्मदी खीरी में विशाल रैली का आयोजन

मोहम्मदी खीरी – निर्वाचन आयोग के निर्देश और जिलाधिकारी लखीमपुर महेंद्र बहादुर सिंह के दिशा निर्देश पर उपजिलाधिकारी मोहम्मदी डा• अवनीश कुमार के कुशल नेतृत्व में नगर मोहम्मदी में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी डा• अवनीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।

जिसमें जेपी इंटर कॉलेज , पी डी भारतीय इंटर कॉलेज , श्री कृष्णा इंटर कॉलेज , युग निर्माण कन्या इंटर कॉलेज , राजकीय कन्या इंटर कॉलेज , मोहम्मदी महाविद्यालय , गन्ना किसान महाविद्यालय , कृष्णा महाविद्यालय सहित लगभग १५०० से अधिक छात्र छात्राओं ने अनुशासनात्मक तरीके से प्रतिभाग कर “रूढ़िवाद के बंधन तोड़ो,युबा महिला मतदाता जोड़ों” मतदाताओं को जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक किया गया। उपजिलाधिकारी मोहम्मदी ने प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षिकाओं / छात्र / छात्राओं / अधिकारी कर्मचारियों / पत्रकार बंधुओं का सहभागिता करने पर आभार व्यक्त किया और संबोधित करते हुए कहा कि १८ वर्ष के नये यूवा मतदाता बनने से कोई छूट न पाये इसलिए अपने बूथ पर जाकर अपना वोट अवश्य बनवायें रैली दौरान जी पी गौतम खंड शिक्षा अधिकारी पसगवां , नायब तहसीलदार मोहम्मदी , उपरोक्त कॉलेजो के शिक्षक गणों ने प्रतिभाग कर क्षेत्रीय नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया ।।

Related Articles

Back to top button
Close