उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत
पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

महोली/सीतापुर। थाना क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत व्यापात है। शनिवार को दोपहर ग्रामीणों ने अपने सामने एक जंगली जानवर को देखकर शोर मचाया तो वह गन्ने के खेतों में जाकर छिप गया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पगचिन्हों के आधार पर तेंदुआ होने की पुष्टि की है।

वन विभाग के कैमरो में खेतों के अंदर आराम फरमाता हुआ तेंदुआ लाइव कैद हुआ है। वन विभाग के कर्मचारियों ने खेतों से दूर रहने की सलाह दी है, लेकिन ग्रामीणों द्वारा तेंदुए के रेस्क्यू करने की बात कही जा रही है। महोली कोतवाली इलाके के ग्राम नंन्ही कटिघरा इलाके का है। यहां आज दोपहर तेंदुए की आमद से ग्रामीण खौफ में है। वह विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पगचिन्हों के आधार पर तेंदुआ होने की तस्दीक करते हुए उसे पकड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

वह विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि ग्रामीणों को खेत से दूर रहने की सलाह दी गयी है क्योंकि तेंदुआ गन्ने के खेत में धूप होने की वजह से अंदर घुस गया है और कैमरों में वह साफ दिखाई दे रहा है। वन विभाग के कर्मचारी ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए की असल लोकेशन का पता लगाकर उसे टेंकुलाइज करने की योजना बना रहे है। वहीं ग्रामीणों में वन विभाग की सुस्त कार्रवाई से आक्रोश दिखाई दे रहा है। सैकड़ों की तादात में ग्रामीण एक साथ खेतों की तरफ ही लाठी डंडों के साथ इक्कठा है और तेंदुए के पकड़े जाने का इंतजार कर रहे है।

एक सप्ताह बाद फिर तेदुंए ने किया किसान पर हमला
सकरन/सीतापुर। थाना क्षेत्र सकरन इलाके के अंतर्गत पिपरा अर्जुन सिंह गांव के किसान प्रतापी पुत्र दीनदयाल सुबह अपने खेत में गन्ना छील रहा था तभी अचानक तेंदुए ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। तेंदुए के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल किसान का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा में चल रहा है। क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी और उसके द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों से ग्रामीण क्षेत्र के लोग दहशत मे है। गांजरी क्षेत्र जानने वाला सकरन इलाका में अब तेंदुआ की चहलकदमी इस तरह बनी हुई है कि लोग अपने खेत बाजार यहां तक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से भी कतराते नजर आ रहे हैं अब तक तेंदुआ 5 लोगों पर हमला कर चुका है इससे पहले करेंहकापुरवा, सेमरिया, सैदापुर में 4 लोगों पर हमला कर उनको घायल किया था करीब एक सप्ताह बाद पिपराअर्जुन सिंह गांव में एक किसान को घायल किया है जिसका इलाज सीएचसी सांडा में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close