आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकानपुरखेती किसानीपी एच डीब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेतामनोरंजनराजनीतिराज्यसमग्र समाचार

आशीष मिश्रा को शोध उपाधि मिली लोगों ने दी बधाई

मोहम्मदी खीरी – जेपी इंटर कॉलेज मोहम्मदी खीरी के रसायन विज्ञान प्रवक्ता आशीष मिश्रा को एंटीमाइक्रोबॉयल एक्टिविटी एंड क्वालिटेटिव स्टडीज आन एसेंशियल ऑयल आफ सर्टेन मेडिसिनल प्लांटपर पर शोध उपाधि महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली से  प्राप्त हुई इन्होंने अपना शोध कार्य प्रोफेसर मोहसिन हसन खान जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर के निर्देशन में किया था । इनके राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई शोध पत्र प्रकाशित है आशीष मिश्रा इस शोध का  श्रेय अपने माता-पिता व गुरू जनों को दिया है उनका मानना है कि उन लोगों के बगैर आशीर्वाद यह संभव नहीं हो सकता था उपाधि प्राप्त होने के बाद जे पी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज खरे ,विद्यार्थी  परिषद के कार्यकर्ताओं , व अन्य इष्ट मित्रों ने  बधाई प्रेषित की //

Related Articles

Back to top button
Close