अन्यउत्तर प्रदेशजरूर पढ़ेंब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेताराजनीतिराज्यलखनऊविचार / लेखसमग्र समाचार

मेहंदी…… से आरंभ हुई साहित्य एवं ललित कला प्रतियोगिताएं

सीतापुर।सैक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज मैं पांच दिवसीय ललित कला एवं साहित्य की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आज प्राचार्य डॉ फादर डेनी मैथ्यू ने किया ।

महाविद्यालय की‌ सांस्कृतिक समिति के द्वारा आज पहले दिन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आर्यभट्ट, बीरबल साहनी, चंद्रशेखर वेंकटरमन तथा डेविड रिकार्डो समूह की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन सोनाली श्रीवास्तव, शोभिता टंडन एवं रश्मि मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुआ। डॉ कुश कुमार पटवा रीमा शर्मा विश्वदीप शुक्ला रिचा पांडे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सेक्रेड हार्ट इंस्टिट्यूट की नेहा मेहरोत्रा और नूरजहां ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। सांस्कृतिक समिति के समन्वयक डॉ योगेश चंद्र दीक्षित ने बताया यह प्रतियोगिताएं आगामी 5 दिनों तक निरंतर चलेगी जिनमें
कढ़ाई,‌ निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, कोलाज, निबंध प्रतियोगिता, लघु कहानी लेखन, काव्य पाठ, पेंसिल स्केच, कार्टून मेकिंग, पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close