उत्तर प्रदेश

तेज हवाओं और पानी ने ध्वस्त की सरोजनीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली

पेड़ गिरने से कई जगहों की लाइने हुई क्षति ग्रस्त

राहुल तिवारी

लखनऊ। राजधानी में बीती बुधवार की रात से शुरू हुई तेज बारिश और तेज हवाओं ने ग्रामीण क्षेत्र की विधुत व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। बुधवार देर से बाधित हुई दर्जनों गांवों की विधुत आपूर्ति गुरुवार देर शाम तक भी सामान्य नही हो सकी।

राजधानी के नादरगंज पावर हाउस से पोषित बनी व गहरू उपकेंद्र व सरोसा भरोसा से पोषित खुरूमपुर पावर की विधुत सप्लाई लगभग 20 घंटे से बंद है जिससे लोगों को घरों में पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है साथ ही बिजली से चलने वाले सारे उपकरण भी बंद हैं। इस सम्बन्ध में जब उपखंड अधिकारी सरोसा भरोसा पावर हाउस राहुल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीती रात तेज हवा और पानी आने से 33 के वी ए लाइन पर पेड़ गिरने से लाइन फाल्ट में आ गयी है जिससे सभी उपकेंद्र बंद हैं काम चल रहा है जल्द ही लाइट चालू कर दी जाएगी। बुधवार देर रात से बंद विधुत सप्लाई गुरूवार  देर शाम तक भी नहीं चालू हो सकी।

Related Articles

Back to top button
Close