उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

दौड़ और कबड्डी में युवाओं ने दिखाए अपने हुनर

सरोजनी नगर के रामदासपुर गांव में हुआ भव्य प्रतियोगिता का आयोजन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। सरोजनीनगर के रामदासपुर गाँव में प्रथम युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम युवा कबड्डी प्रतियोगिता की अध्यक्षता युवा नेता अक्षत सिंह चौहान ने की।

प्रतियोगिता का शुभारंभ में सबसे पहले 5 किमी की दौड़, 1500 मीटर की दौड़ हुआ। दौड की शुरुआत सेवानिवृत्त प्रशाशनिक अधिकारी कप्तान सिंह, भवानी सिंह, मुकेश सिंह ने झंडी दिखाकर दौड़ में हिस्सा लेने वाले युवाओं को रवाना किया। 5 किमी दौड़ में पहले स्थान पर आनंद, दराब नगर बरकोता, दूसरे स्थान पर सौरभ, बहजनामऊ, तीसरे स्थान पर कुशल यादव मोहान व चौथे स्थान पर विशाल रावत, नटकूर रहे। कबड्डी के खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम विजेता माँ गंगा क्लब कबड्डी बैदरा की छात्राओं ने कबड्डी का खेल जीता।

उसके बाद बालक वर्ग में कबड्डी विजेता युवक मंडल दल उन्नाव रहा। 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम विजेता को भवानी सिंह ने 1000 रूपये का पुस्कार दिया। वहीँ कप्तान सिंह ने कबड्डी में प्रथम विजेता को 1000 हजार का नगद पुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर राजेन्द्र सिंह चौहान राजू, भवानी सिंह, मुकेश सिंह, रोहित , संजय, रामनरेश, विजय, लाल बहादुर, मंडल अध्यक्ष शिव बख्श सिंह, महामंत्री नवीन तिवारी, अनुज व नेपाल सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close