उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

सरोजनीनगर में समाप्त होता दिख रहा है नहरों का अस्तित्व

सरोजनीनगर में समाप्त होता दिख रहा है नहरों का अस्तित्व

प्रापर्टी डीलरों ने बगैर परमिशन के बना डाली नहर पर पुलिया

गहरू माइनर से लेकर धावापुर तक बनाई गई पुलिया

समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान

लखनऊ! सरोजनीनगर क्षेत्र की नहरें लगातार सिकुड़ती जा रही जिससे किसानों को पानी की समस्या हो रही है । जहाँ नहरों की प्रतिवर्ष सफाई नहीं हो पा रही वहीं पर नहरो के किनारे भूमाफिया व प्रापर्टी डीलरों ने नहर विभाग की बगैर परमिशन के प्लाटिंग शुरू करने के साथ ही नहर पर बिना परमिशन के पुलिया बना डाली ।

जिम्मेवार पतरौल अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा पा रहे और अधिकारी स्थलीय निरीक्षण पर आते नहीं ? जिसका लाभ सीधा प्रापर्टी डीलर उठाकर मनमानी तरीके से नहरों में पुलिया बना लेते हैं । इन प्रापर्टी डीलरों ने विभागीय कर्मचारियों को मिलाकर, अपनी जेब भरने के लिए नहर को भी नहीं छोड़ा यह हाल गहरू माइनर से लेकर धावापुर तक नहर पर बगैर परमिशन के पुलिया बना डाली । जिससे अब नहर के पानी का बहाव होना भी मुश्किल हो गया ।

सरोजनीनगर क्षेत्र में कहीं तो नहर के कोलाबे तो कही नहर पर पुलिया बना डाली । लेकिन नहर विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी वहीं सरकार जल संचय को लेकर तमाम योजनाएं चला रही है चाहे वह अमृत सरोवर तालाब हो या तालाबों का पुनः जीर्णोद्धार ताकि जल संचय हो सके लेकिन नहर विभाग में बैठे अधिकारी न कुछ देखना चाहते हैं और न ही सुनना चाहते हैं और दशा यह है कि धीरे धीरे प्रापर्टी डीलरों ने अब नहरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है ।

इस सम्बन्ध में जब अधिशासी अभियंता नहर खंड द्वितीय से बात हुई तो उन्होंने कहा मैं इसकी जाँच करवाऊंगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी

Related Articles

Back to top button
Close