उत्तर प्रदेशखेलपंजाबराज्यलखनऊसमग्र समाचार

अमौसी में माँ शीतला माता के मन्दिर में हुई शनि देव की मूर्ति की स्थापना

राहुल तिवारी

लखनऊ! सरोजिनी नगर के अमौसी गांव में मां शीतला देवी मंदिर पर शनिदेव की स्थापना की गई साथ ही कलश यात्रा निकाली गई व भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में लोग पहुंचे मंदिर पुजारी सरविन्द ने बताया कि मां शीतला मंदिर अमौसी गांव की कुलदेवी है।

आज इनके प्रांगण में शनि देव जी की स्थापना की गई है जिससे अमौसी गांव व क्षेत्र के लोगों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा शनि देव जी के दर्शन इसी प्रांगण में सभी भक्तों को उनका आशीर्वाद मिलेगा कार्यक्रम में विमलेश कुमार आयोजक) अमित कुमार सिंह चौहान ,अमन सिंह चौहान, राजू दास ,शुभम कुमार, सूरज ,अशोक ,नरेश सर्वेश कुमार, सुजीत कुमार कमलेश ,पवन ,राजकिशोर नेता राजकुमार ,नेपाल ,जवाहर व भारी संख्या में भक्त पहुंचे

Related Articles

Back to top button
Close