उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
मवेशी चराने गई छात्रा से छेड़खानी

राहुल तिवारी
लखनऊ| बन्थरा इलाके में एक युवक ने कक्षा 8 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की| मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है| थाना क्षेत्र के गांव निवासी कक्षा आठ की छात्रा अपने मवेशी चराने शेर की ओर गई थी|
बताया गया कि इसी दौरान विवेक नाम के युवक ने उसी से छेड़खानी करनी शुरू कर दी, आरोपित युवक की हरकतों से परेशान छात्रा भाग कर अपने घर आई और उक्त घटना के बारे में जानकारी परिवार वालों को दी| इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।




