गन्ना किसान महाविद्यालय में नववर्ष पर कटा केक

जनसुनवाई पोर्टल माननीय की छवि धूमिल कर रहा – गोपाल तिवारी
मोहम्मदी खीरी। गन्ना किसान महाविद्यालय बहादुर नगर मोहम्मदी खीरी में नववर्ष के उपलक्ष्य में आज केक काटकर मनाया गया और गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि डा धनेश्वर प्रसाद मिश्र ने छात्र छात्राओं को नववर्ष पर शुभकामनाएं दी ।
प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे कालेज प्रतिदिन आये कालेज परिवार विषम परिस्थितियों में भी लगातार लगा है। मंच का संचालन छात्र गोपाल तिवारी ने किया। गोपाल तिवारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की जनसुनवाई पोर्टल वह पता नहीं कहां कहां दिये परंतु माननीय की छवि धूमिल करने में जुटा प्रशासन अग्रे अग्रे भूमिका निभा रहा ।
कालेज की कोई सुनवाई नहीं कर रहा निधि वर्मा ने मां सरस्वती वंदना , सविता देवी ने गीत , गोल्डी सिंह ने वीर रस की गोल्डी पाल ने कविता गाई इस दौरान समग्र विकास के बारे में भी चर्चा हुई इस दौरान प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार , प्रवक्ता धनेश्वर प्रसाद मिश्र , सुरेंद्र प्रताप गंगवार , संजय कुमार , शिवकुमार सलीमुद्दीन , गोविंद सिंह ,प्रेंसी शुक्ला , सविता देवी आदि लोग मौजूद रहे ।
रचित गुप्ता रिपोर्ट मोहम्मदी




