चोरों ने पार की घर के बाहर खड़ी ट्राली, बहन की पिटाई से नाराज साले ने की थी जीजा की हत्या

चोरों ने पार की घर के बाहर खड़ी ट्राली
गोंदलामऊ/सीतापुर। सन्दना थाना इलाके में चोरो का कहर बदस्तूर जारी है।चोरो ने बीते सोमवार को घर के बाहर खड़ी ट्राली चोरों को पार कर दी। पीड़ित ने सन्दना थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की लेकिन कार्यवाही न होने के चकते पीड़ित ने जिलाधिकारी को दुबारा शिकायत की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्दना थाना इलाके के हरिहरपुर गाँव निवासी अनिल कुमार सिंह ने सन्दना थाने में एक हप्ता पहले घर के बाहर खड़ी ट्राली चोरी की तहरीर देते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
तहरीर में बताया गया कि अज्ञात चोरी द्वारा प्रार्थी को लगातार परेशान किया जा रहा है तहरीर में कई घटनाओं का पीड़ित ने जिक्र किया जिसमें बताया कि घर के बाहर खड़ी ट्राली चोरो द्वारा पार कर दी गयी पूर्व में भी चोरो द्वारा घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर का बैटरा व हाइड्रोलिक चोरी कर ली गयी थी,पीड़ित ने सन्दना थाने में तहरीर देते हुए जल्द खुलासा किये जाने की मांग की थी लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी कार्यवाह न होने के चलते पीड़ित ने दुबारा जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी संदना ओ पी तिवारी ने बताया कि चोरी नही हुई है बस मिल नही रही है।
बहन की पिटाई से नाराज साले ने की थी जीजा की हत्या
दो हत्याभियुक्त गिरफ्तार
सीतापुर। बीते 25 दिसम्बर को कोतवाली देहात में लखीमपुर मार्ग पर उपवन ढ़ाबा के निकट मिले अज्ञाव शव की हत्या के मामले से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। अज्ञात शव की पहचान बिहार प्रदेश के बेलापूमू थाना बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया के रुप में हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि हत्या के मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों राकेश कुमार पुत्र उपेन्द्र कुमार मण्डल निवासी बेलापेमू थाना बड़हरा कोठी जनपद पूर्णिया राज्य बिहार हाल पता टी-37 रेलवे कालोनी थाना कोतवाली नगर, सौरभ कुमार पुत्र स्व’. मनोज पण्डित निवासी बुद्धनगर हुसैनगंज थाना कोतवाली देहात सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा, गंमछा, मोटरसाइकिल संख्या यूपी 34एएन 2248 स्पेलेंडर आई स्मार्ट व 01 अदद मृतक का टूटा मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उन्होने बताया कि अभियुक्त राकेश कुमार उपरोक्त ने अपने बहनोई (मृतक) पवन कुमार पुत्र रघु मण्डल निवासी बेलापेमू थाना बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया बिहार द्वारा शराब पीकर बहन को मारने-पीटने से नाराज होकर बीते 25दिसम्बर को अपने दोस्त सौरभ उपरोक्त के साथ मिलकर मृतक पवन उपरोक्त को रेलवे कालोनी में गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी तथा पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से मृतक के शव को मोटर साइकिल पर लादकर उपवन ढाबा के पास लिंक रोड पर फेंक दिया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुँवर बहादूर सिंह, उनि शंशाक पाण्डेय, का़ सूर्यदेव का. विनीत कुमार शामिल रहे।