डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर में हादसा, ठेकेदार की मौत,कच्ची दीवार गिरने से मवेशी की जान गई

रामकोट-सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के डालमिया चीनी मिल यूनिट जवाहरपुर में एथेनाल टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें लगभग 11 मजदूर कार्यरत थे। सोमवार की दोपहर चढ़ाई जा रही थी इसी दौरान अचानक चैन टूट जाने से चादर नीचे गिर गई जिसके नीचे दबकर ठेकेदार की दर्दनाक मौत हो गई एवं 4 अन्य मजदूर घायल हो गए।
घायलों में मुनेंद्र, अरुण, ओम प्रकाश, हरिश्चंद्र जोकि थाना क्षेत्र रामकोट के टेडवा गाँव निवासी हैं जिन्हें भी चोटें आयी है उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सीतापुर भेज दिया गया है। मृतक ठेकेदार अंकित (30)पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम राजेड़ा पोस्ट लोहारपुर अमरोहा का निवासी था। जो डालमिया चीनी मिल की जवाहरपुर यूनिट में कार्य करा रहा था।
अचानक चैन टूट गई जिससे चादर के नीचे दबकर अमरोहा निवासी ठेकेदार अंकित की दर्दनाक मौत हो गई एवं उसमें कार्य कर रहे 4 मजदूर भी घायल हो गए। मामले की जानकारी पाते ही किसान यूनियन के नेता पिंदर सिंह सिद्धू किसानों के साथ मिल गेट पर धरने पर बैठ गए हैं एवं मुआवजे की मांग की जा रही है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी सदर सुशील कुमार सिंह एवं एसडीएम सदर मौके पर मौजूद हैं।
कच्ची दीवार गिरने से चार घायल, एक मवेशी की मौत
बिसवां/सीतापुर। बीते रविवार को ग्राम भिठौरा कला में पड़ोसी की कच्ची दीवार भरभराकर गिर जाने से दीवार के नीचे दबकर चार लोग घायल हो गए। इसमें घरेलू कीमती सामान भी दबकर नष्ट हो गया। वहीं एक बकरी की मौत हो गई। रविवार को कोतवाली क्षेत्र बिसवां के ग्राम भिठौरा कला में लेखराम के पड़ोसी अवधराम की ईंट मिट्टी गारे से जुड़ी कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई और इसके निकट बैठे लेखराम पुत्र चंद्रिका प्रसाद, अनीता पत्नी लेखराम, ज्ञानेंद्र पुत्र लेखराम और मीना पुत्री लेखराम दबकर घायल हो गए। वहीं घरेलू कीमती सामान भी दबकर नष्ट हो गया। घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां लाया गया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं हादसे में एक बकरी की दबकर मौत हो गई। क्षेत्रीय लेखपाल ललित वर्मा ने बताया कि हादसे की जानकारी प्राप्त हुई है। आकलन किया जा रहा है। रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।