आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशखेलब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

रामराज्य में गोवंशो को जिंदा ही नोचकर खा रहे स्वान, कौवे फोड़ रहे आंखें

कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं अधिकारी व कर्मचारी

राहुल तिवारी

लखनऊ। गोसाईगंज विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले गांव जौखण्ड की गौशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गौशाला के अंदर गौवंशो का ठंड से बुरा हाल है।

यहां कुछ गौवंश बीमार अवस्था में जमीन पर पड़े हुए नजर आ रहे है तो वही पर बीमार पड़े गौवंशो को जिंदा ही आवारा कुत्ते नोच-नोच कर खाते भी दिखाई दिए । इसी गौशाला मे कौवे भी गोवंशो की आंखे जीवित अवस्था मे ही फोड़ कर खाते दिखाई देने की बात कही जा रही है।

यहां का बनाया गया वीडियो पहली नजर में आत्मा को झकझोर देता है।इसी तरह का विडियो सोशल मीडिया यूजर शेयर कर रहें है।
गौशाला में गौवंशो की इस स्थिति का ज़िम्मेदार कौन ये है?ये एक बड़ा सवाल है।लोग कहते है कि राज्य सरकार द्वारा गौवंशो, के खाने -पीने चिकित्सा व,देखभाल के लिए मोटा धन खर्च किए जाने की बात कही जा रही है लेकिन मौके का नजारा कुछ अलग ही नजर आता है।

हो रही चर्चा के अनुसार सर्दी की रातों में जब पारा 5 से 6 डिग्री तक चला गया है।, लोग रजाई से अधिकारी हीटर छोड़ने को तैयार नहीं है। ऐसी रात में गौवंश खुले आसमान के नीचे पल-पल तिल-तिल कर मर रहे है। इन बेजुबानों की सुध कोई नही लेने वाला कोई नहीं है। ग्राम प्रधान, सचिव, खंड विकास अधिकारी,और एस.डी.एम. साहब सभी अपनी अपनी अपनी मस्ती में है। किसी को सौंपी गई जिम्मेदारियों की याद नहीं आती है सभी अपनी व अपने परिवार की ही जिम्मेदारी को जिम्मेदारी समझते हैं।
खैर बेजुबानों की किस्मत में शायद इस राम राज्य में तिल तिल कर मरना ही लिखा। वहीं हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close