हाईस्कूल की जिला टॉपर रोशनी यादव को किया गया सम्मानित

अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल व उनकी पत्नी मीरा पटेल ने भेंट की साईकिल
नरायनपुर,मिर्ज़ापुर। अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने हाईस्कूल की परीक्षा 2023 में प्रदेश में 9 वां व जिले में टॉप करने वाली रोशनी यादव को साईकिल देकर सम्मानित किया।सोमवार की सुबह प्रार्थना के तुरंत बाद केवलपत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा में एक सादे समारोह में रोशनी को क्रान्तिकारी नेता और चुनार विधानसभा के 4 बार विधायक रहे यदुनाथ सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘तू जमाना बदल’ भी भेंट की गई।
इस अवसर पर अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि रोशनी यादव ने जिले में टॉप तथा प्रदेश में नौवां स्थान हासिल कर जनपद तथा चुनार क्षेत्र का नाम रोशन किया है।पटेल ने कहा कि वे हर वर्ष हाईस्कूल तथा इण्टर मीडिएट परीक्षा में जिले का नाम रौशन करने वाली बच्चियों को हर साल सम्मानित करके प्रोत्साहित करेंगे।इन ग्रामीण प्रतिभाओं से मिलकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
यदुनाथ सिंह के एकलौते पुत्र धनञ्जय सिंह ने कहा कि राजेश पटेल ने प्रतिभाओं को सम्मानित करने का जो संकल्प जताया है वह काबिल-ए-तारीफ है।इससे बच्चों में पढ़ाई के लिए और मेहनत करने की ललक पैदा होगी।इस दौरान प्रबंधक पंचम सिंह अकेला, मनोज कुमार सिंह, श्रीकान्त, अखिलेश कुमार, सूरज सिंह, निर्मल सिंह, स्वाधीन श्रीवास्तव, दिपेश सिंह, राजन सिंह, राकेश सिंह, बबीता सिंह, इन्दुबाला पाण्डेय, रेखा, शुभम सिंह पटेल आदि रहे।