उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रचार के अन्तिम दिन सपा प्रत्याशी विमला बहादुर ने औरांवा, रामचौरा, लालाखेड़ा समेत कई ग्राम सभाओं में किया जनसंपर्क

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

सरोजनीनगर-लखनऊ। नगर पंचायत बंथरा से सपा प्रत्याशी विमला बहादुर mमंगलवार को अपना चुनाव प्रचार करने औरावां, रामचौरा, लालाखेड़ा, बंथरा गांव पहुंची। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट और समर्थन मांगा। इस दौरान बंथरा प्रधान रहते हुए किये गये उनके कार्यों से प्रभावित महिला मतदाताओं ने जीत की अग्रिम बधाई दी। महिलाओं ने कहा कि जिस अंदाज में आपने गरीब व पिछड़े वर्ग की महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। उसी अंदाल में आगे भी आपको आगे भी काम करना है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधान बनाकर मतदाताओं ने बंथरा के विकास की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसे मैने बखूबी निभाया। अब नगर पंचायत बंथरा के विकास के लिए मत और समर्थन चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मतदाताओं ने मौका दिया तो नगर पंचायत क्षेत्र का कोई भी कोना विकास से अछूता नही रहेगा। पूरे क्षेत्र का विकास बिना किसी भेदभाव के किया जाएगा। भ्रमण के दौरान मतदाताओं ने उन्हें पीने के पानी, जल निकासी, बिजली व नाली-खड़ंजा की समस्याएं बताई। जिसपर उन्होंने मतदाताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर जनता ने उन्हें अपनी सेवा करने का मौका दिया तो वह पिछड़े गांवों के मोहल्ले का सर्वे कराकर प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्य कें लिए बड़ी रकम दी जाते है लेकिन इस पैसे का बंदरबांट हो जाता है। इसलिए गांवों का विकास नही हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसलिए मतदाताओं को चाहिए कि वह पढ़ा-लिखा व ईमानदार प्रत्याशी को चुने। इस दौरान पूर्व प्रधान एवं जिला सचिव सपा राजेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान एवं अध्यक्ष मजदूर सभा रामबाबू चौरसिया, पूर्व प्रधान राजेन्द्र गौड़, जिला सचिव सपा राम औतार धीमान, पूर्व प्रधान दादूपुर रामशरण यादव, डा0 सुषमा रावत, पूर्व प्रधान कुरौनी आलोक यादव, सपा के जिला सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार ज्ञानू एवं विवके यादव, प्रदीप यादव, सपा युवजन सभा के उपाध्यक्ष इन्द्रेश यादव, प्रदीप यादव, राजवीर यादव व अशोक कश्यप सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close