उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

गणेश पांडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख भक्ति में झूमे श्रद्धालु

दुर्गा मंदिर गणेश पंाडाल में 56 भोग लगाकर की भगवान गणेश की स्तुति

सीतापुर। गणेश विसर्जन की 1 दिन पूर्व जनपद में स्थापित गणेश पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान गणेश की पूजा आराधना स्तुति करते दिखाई पड़ रहे हैं। वही जनपद की विभिन्न गणेश पंडालों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अलग ही आनंद का सबब बन गया। कहीं भगवान गणेश की पेंटिंग की प्रतियोगिता कहीं डांस प्रतियोगिता तो कहीं छोटे-छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस कंपटीशन तो कहीं बाहर से आए कलाकारों के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियों का प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है।

शहर के आलमनगर की स्थिति गणेश पंडाल में श्रद्धालुओं एवं महेश चंद्र शुक्ला प्रधान पुजारी के द्वारा भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बुजुर्ग श्रद्धालुओं के साथ युवा एवं छोटे-छोटे बच्चे भी डांडिया के आयोजन में प्रतिभाग कर भगवान गणेश की आराधना में झूमते गाते दिखाई दिए वही इसके उपरांत भगवान गणेश को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर उनकी स्तुति की गई एवं प्रसाद को श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। वही लाल बाग के राजा के नाम से जनपद की सबसे बड़े गणेश पंडाल मैं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी। भगवान श्री गणेश के दर्शनों के उपरांत वहां बाहर से आए कलाकारों के द्वारा भगवान भोलेनाथ माता पार्वती भगवान श्री गणेश कार्तिकेय राधा कृष्ण आदि की पूरे गणित महोत्सव के दिनों तक विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां की गई। गणेश विसर्जन की 1 दिन पूर्व सबसे आकर्षक झांकी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई।

यह नाट्य रूपांतरण में भगवान के नरसिंह अवतार की प्रस्तुति का मंचन का श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ आनंद उठाया। वही आलमनगर स्वामी विश्वनाथ मंदिर बड़े हनुमान मंदिर पर भी गणेश विसर्जन के 1 दिन पूर्व मंदिर के प्रधान पुजारी, रमाकांत पांडे, मनोज पांडे, नीरज पांडे एवं आयोजककर्ता मोहित गुप्ता, वीरू, धीरू, राजा रस्तोगी, विकास पेंटर धनीराम आदि आयोजकों द्वारा बाहर के कलाकारों को बुलावाकर विभिन्न झांकियों की प्रस्तुतीकरण श्रद्धालुओं के समक्ष किया गया। कलाकारों की प्रस्तुति देखकर हर गणेश पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति भाव में भाव विभोर दिखाई दिए। वही सिद्धि विनायक गेस्ट हाउस में स्थापित गणेश पंडाल में नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु के द्वारा भगवान श्री गणेश की आरती पूजा अर्चना की गई।

Related Articles

Back to top button
Close