बीजेपी पार्षद पर बसपाइयों का जानलेवा हमला थाने में गालीगलौज एसएचओ बने मूकदर्शक

पार्षद महिला वकील के घर में घुसकर छेड़छाड़, लूट, और जान से मारने की बसपाईयों ने दी धमकी एसएचओ के विरुद्ध जिलाध्यक्ष भाजपा का कल धरना प्रदर्शन
राहुल तिवारी / समग्र चेतना
बन्थरा लखनऊ । थाना बंथरा के अतचुगत हमीर पुर गाँव में विगत महीने पूर्व हुए नगर पालिका के चुनावी रंजिश को लेकर भाजपा सभासद के घर में बसपाइयों ने घुस कर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में सभासद ने बसपाइयों के खिलाफ छेड़छाड़, घर के अन्दर लूट की घटना और जान से मारने का आरोप लगा कर बंथरा थाने पर शिकायती पत्र दिया है ।
पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
घटना कुछ इस प्रकार है कि सीमा वर्मा एडवोकेट पत्नी करून कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अपने क्षेत्र के पंडित दीन दयाल नगर वार्ड से सदस्य यानी की सभासद का चुनाव जीता है । चुनावी रंजिश के चलते बसपाइयों द्वारा चुनाव के पहले से ही मुझे चुनाव न लड़ने के लिए धमकाया और लड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी ।
इसी चुनावी रंजिश एवम विद्वेष भावना के चलते शुक्रवार एक सितंबर की शाम करीब पांच बजे बसपाइयों में राम औतार, शुभम एवम अनूप, शिवम, अंशु, मोहित, बीरू उर्फ विपिन, विनय, कम्मी, रूमा, रूबी, रामा एवम चार— पांच अन्य लोग घर में घुस कर लोहे की रॉड , लाठी डंडा, गुम्मे लेकर घर के आगे वाले कमरे में सीमा सभासद को देख कर शुभम व शिवम द्वारा सीमा को दोनो हाथों से पकड़ लिया और विनय,अनूप द्वारा सीने पर गलत तरीके से पकड़ कर सबने कहा की आज इसको ठीक से सभासदी करा देते है । कही मुंह दिखाने लायक नही रहेगी ।
सीमा को बचाने के लिए परिवार के लोग दौड़े तो बीरू और विपिन द्वारा माँ शांति देवी, भाभी सुषमा को पकड़ कर उनके साथ भी अभद्रता करने लगे और इसी समय कम्मी द्वारा सीमा की मां शांति देवी के कान के झाला लूट लिए और उसके परिजनों पर ईंट पत्थरों, लोहे के रॉड, लाठी डंडों से वारकर बुरी तरह से हमला कर दिया । इस हमले में सीमा,मंजीत,शांति देवी सुषमा, स्नेहा, करून कुमार को गंभीर चोट आई है। इसके अलावा मंजीत का होठ, करून का सिर फट गया । शोर शराबा सुनकर गांव वाले दौड़े तो बसपाई ग्रामीणों को आते देख मौके से भाग निकले ।
मंडल अध्यक्ष भाजपा सरोजनीनगर मुकेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बसपा के लोग पीड़ित को थाने के गेट तक दौड़ाते लाये और थाने के गेट पर भी गाली—गलौज करते रहे लेकिन प्रभारी निरीक्षक बन्थरा ने कुछ भी नहीं कहा और तमाशबीन बने देखते रहे, मुकेश शर्मा ने कहा कि जिलाध्यक्ष से बात हो गई है शनिवार को जिलाध्यक्ष समेत भाजपा के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे