चौथे दिन जारी रहा धरना प्रदर्शन
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार व ट्रामा सेंटर शुरू कराने की मांग
सीतापुर। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार व ट्रामा सेंटर शुरू करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे रालोद नेता आरपी सिंह चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार जनसमस्याओं को लेकर उदासीन है। जिले का स्वास्थ्य महकमा बीमार है और सरकार इसका इलाज नहीं खोज पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में कोई नेता या अधिकारी इलाज कराने नहीं जाता है। सरकारी अस्पतालों में गांव में रहने वाले गरीब किसान और शहरी मजदूर इलाज कराते हैं। किसानों मजदूरों के वोट से बनी सरकार को गरीबों की मूल जरूरतों की चिंता नहीं है। रालोद नेता ने बताया कि हम गांव गरीब के हक हुकूक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। गुरूवार को धरने पर समर्थन करने पहुंचे लहरपुर विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि हम सब जनता के मुद्दों पर साथ हैं और ट्रामा सेंटर शुरू करके मूल चिकित्सा संबंधी संसाधन जुटाने चाहिए। धरने पर डा. ब्रज बिहारी सपा नेता अशोक यादव, सपा नेता अंकित त्रिवेदी, आलोक वर्मा, राहुल सिंह, हर्षित गुप्ता, विभोर सिंह, शिवम सिंह, केसरिया विवेक सिंह चौहान, राजू मूलचंद, मो तालिब लखन सिंह, साबिर अली विवेक वर्मा आदि लोग मौजूद थे।