बंथरा के ऐन गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गेंहू के खेत मे लगी आग

दो किसानों की कई बीघा फसल जलकर हुई राख
आम के बाग भी आये आग की चपेट में
समग्र चेतना लखनऊ
लखनऊ। सरोजनी नगर के बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐन गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गेहूं के खेत में आग लग गयी जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद भी फायर बिग्रेड के ना पहुंच पाने के कारण ग्रामीणों ने निजी पानी का टैंकर मंगवा कर आग पर काबू पाया।
बंथरा के ऐन गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 12:00 बजे गेंहू के खेत मे आग लग गयी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक किसान ओमप्रकाश की 4 बीघे खड़ी फसल जलकर खाक हो गयी। जानकारी करने पता चला कि ओमप्रकाश ने 12 कुंटल पर दूसरे के खेत बंटाई पर ले रखे थे जिसमें आग लगने के कारण 4 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
यही नही आग ने संदीप के खेत पर भी कहर बरपाया और उसकी 17 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। आग इतनी भीषण थी कि उसके चपेट में आम के कई बाग भी आकर बुरी तरह झुलस गये। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के करीब एक घंटा बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड आने के पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद करीब 15 मिनट मेन रोड पर खेत में रास्ता ना होने के कारण खड़ी रही।