उत्तर प्रदेशलखनऊ

गुजरात हादसे के बाद यूपी के सभी सेतुओं का होगा सर्वे व निरीक्षण- जितिन प्रसाद

पीडब्लूडी मंत्री ने की गड्डायुक्त सड़कों की सर्वे पर समीक्षा बैठक

चित्र परिचय-समीक्षा बैठक करते पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद।

सीतापुर। गुजरात में हुए पुल हादसे के बाद प्रदेश सकार भी हरकत में आ गई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को जिला पंचायत के नेहरु भवन में जर्जर पुलों व सड़कों की समीक्षा बैठक की। उन्होने गुजरात में हुए हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया। पीडब्लूडी मंत्री ने कहा कि गुजरात में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी एक्शन में आ गयी और ऐसी कोई घटना न हो इसको लेकर यूपी में बने सभी सेतु की सर्वे कराने के निर्देश मुख्यमंत्री की तरह से दिए गए है। उन्होंने बताया कि सरकार जनता से सुरक्षा से किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतनी चाहती है और सर्वे के आधार पर सेतु का निर्माण कार्य या जैसी रिपोर्ट होगी उसके आधार पर कार्य कराएंगे जाएंगे।

जितिन प्रसाद ने बातचीत के दौरान कहा कि गुजरात हादसे में जिन लोगो ने अपनो को खोया है उनके परिवार वालों के साथ सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। उन्होँने कहा कि सरकार यूपी के सेतुओं के निरीक्षण रिपोर्ट पर अपना फैसला लेगी। जिले के दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सड़कों को गड्डामुक्त करने के सर्वे रिपोर्ट पर बिंदुवार जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने खराब सड़को की भी प्रगति रिपोर्ट देखी और समय रहते इन सड़कों को दुरुस्त कराने के भी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने शिकायतें की। बैठक में सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, महोली विधायक शंशाक त्रिवेदी सहित ब्लाक प्रमुख मिश्रिख रामकिंकर पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।

पन्द्रह दिनों में गड्डामुक्त हो जाएंगी सड़कें

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने इस दौरान कहा कि बारिश के चलते यूपी की सड़कें गड्डायुक्त हो गयी जिसे भरने के लिए सभी को पन्द्रह दिनों तक का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़को को गड्डामुक्त करने के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना है अगर कहीं पर भी गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया उसके खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कें 15 नवंबर तक गड्डामुक्त कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close