उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरोजनीनगर के बनी गाँव का हटिया मेला आज से

राहुल तिवारी

लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र में सई नदी के तट पर बनी गाँव में लगने वाला तीन दिवसीय  ऐतिहासिक हटिया मेला रविवार से शुरु होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री रेतेश्वर हटिया मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष व पूर्व ग्राम प्रधान राकेश सिंह चौहान ने बताया कि  इस प्राचीन एवं पौराणिक मेले में लखनऊ के अलावा उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, हरदोई व सीतापुर सहित आधा दर्जन से अधिक जिलों के लोग मेले में आकर सई नदी में स्नान कर तट पर स्थित श्री रेतेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करते हैं।

उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में घरेलू के अलावा  हर प्रकार के सामान  की दुकानें लगेगीं। अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने बताया कि मेले  में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है I

Related Articles

Back to top button
Close