जिलाधिकारी की अध्यक्षता जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न
——————
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि पाइप लाइन बिछाने हेतु क्षतिग्रस्त की गई सड़़कों के रिस्टोरेशन का कार्य मानकों के अनुसार समय से कराया जाये। सड़क काटने से पहले सम्बंधित विभाग को सूचित करते हुए नियमानुसार एनओसी अवश्य प्राप्त कर लें । पाइपलाइन निर्धारित गहराई पर ही डाली जाएं एवं रिस्टोरेशन के मानकों का भी पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, यदि कहीं अनियमितता पायी गई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने ने कहा कि लंबित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाएं, लक्ष्य के अनुरूप ओवर हेड टैंक, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, पम्प हाउस, बाउंड्रीवाल आदि के कार्य कराए जाएं जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।