कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उ०प्र० सैनिक स्कूल लखनऊ में पूर्व छात्रों का आगमन
कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उ०प्र० सैनिक स्कूल लखनऊ में पूर्व छात्रों का आगमन
सैनिक स्कूल से वर्ष 1979 बैच के पूर्व छात्र सैनिकों ने विद्यालय को भेंट स्वरूप ट्रैक्टर ट्राली व अन्य उपकरण एवँ छात्रों को टी—शर्टे प्रदान की ।
अर्जुन सिहं / समग्र चेतना
सरोजनीनगर । कैप्टन मनोज पाण्डेय उ०प्र० सैनिक स्कूल में वर्ष 1979 में शिक्षा ग्रहण करके भारतीय सशस्त्र सेनाओं सहित देश के शीर्षस्थ पदों पर विराज होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । विद्यालय के छात्र रहे लेफ्टीनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ए०वी०एस०एम० मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए जो भारतीय सेना में शीर्षस्थ पद पर विद्यमान हैं ।
सैनिक स्कूल के अमर बलिदानियों छात्रों की यादों को ताजा रखने के लिए, परिसर में स्थापित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र के माध्यम से श्रद्वासुमन अर्पित कर, अपनी भावाजँलि प्रदान करने के साथ ही, प्रधानाचार्य राजेश राघव ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
कैप्टन मनोज पाण्डेय के नाम पर विद्यालय में निर्मित सभागार में पूर्व छात्र सैनिकों का औपचारिक स्वागत प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव द्धारा किया गया एवँ विद्यालय के उत्थान की दिशा में उठाये गये कदमों की जानकारी दी व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की प्रवेश सँख्या में बढ़ोत्तरी के सँकल्प के प्रति अपनी प्रबद्धता दोहराई । सविता राघव ने पुष्पगुच्छ देकर श्रीमती शाईनी शर्मा का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का सँचालन कर रहे विंग कमाण्डर जितेन्र्द भाटिया ने अपने बैच के एक साथ दिवंगत चार पूर्व छात्र सैनिकों का पुण्य स्मरण करते हुए बताया कि उनके बैच से 17 छात्र सैनिकों ने एकसाथ राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश लेकर इस विद्यालय का मान और गौरव बढ़ाने के साथ ही शेष अन्य सेवाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ।
अपने 37 वर्ष के अन्तराल बाद विद्यालय की पुण्यधरा पर कदम रखकर, साथियों सहित अत्यन्त अभिभूत एवँ भावविभोर हुए । विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों और कर्मिकों को उनके अथक परिश्रम सेवा और सर्मपण की यादें करते हुए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उपलब्धता का श्रेय विद्यालय के अनुशासन को दिया ।
विद्यालय के पूर्व छात्र सैनिकों ने वर्तमान छात्र— छात्राओं को कड़ी मेहनत करते हुए, अनुशासन का पालन करते कर, अपने विद्यालय सहित देश को गरिमामय शिखर पर पहुँचाने का संकल्प भी दिलाया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र—छात्राओं सहित पूर्व छात्र सैनिकों की पत्नियाँ और बच्चे भी सम्मिलित हुए । रवाकान्त द्वारा विद्यालय के छात्रों को कांस्य पदक विजेता हस्ताक्षर वाली टी शर्ट दी गयीं । इस बैच के छात्रों द्वारा विद्यालय उपयोगार्थ ट्रैक्टर—ट्राली एवँ सहायक उपकरण अपने स्वागत में भेंट किया ।