हिन्दू जागरण मंच की बैठक में की गई पदाधिकारियों की घोषणा

राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजिनी नगर के तहसील कार्यालय पर हिंदू जागरण मंच की बैठक संपन्न हुई। हिंदू जागरण मंच की बैठक का मुख्य उद्देश्य तहसील स्तर पर पदों का वितरण एवं समस्त पदाधिकारियों को हिंदू जागरण के प्रति लोगों में जागरूकता एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना रहा।
बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागरण मंच लखनऊ के जिला संयोजक सूर्यभान विश्वकर्मा जी द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख संतोष सिंह ,जिला युवा प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, व जिला भूमि संरक्षण प्रमुख दिनेश सिंह उपस्थित रहे। जिला संयोजक सूर्यभान विश्वकर्मा द्वारा राजेश सिंह भदोरिया साईं को संयोजक/ अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अन्य घोषित पदाधिकारियों में गई डॉ अवधेश कुमार सिंह सहसंयोजक,दीपक सिंह सहसंयोजक,अंबुज शर्मा कार्यालय प्रमुख,आशीष तिवारी विधि प्रमुख,
विनय कुमार सिंह युवा प्रमुख, लक्ष्मी सिंह महिला वीरांगना प्रमुख लक्ष्मी सिंह हनुमान पुरी महिला सुरक्षा एवं सम्मान प्रमुख,सूरज कुमार जिला युवा टोली सदस्य,बृजेश राजभर युवा टोली प्रमुख, शिवम सिंह अवैध गतिविधि प्रमुख, बृजेश कुमार सिंह भूमि अतिक्रमण प्रमुख,व अनिल कुमार अवस्थी स्वालंबन प्रमुख
नियुक्त किए गए।