रूरल हब ने खीरी जेल में २ कैदियों का मुचलका भरकर रिहा कराया
संस्था के संस्थापक गौरव कुमार ने बताया कि “यह पहल कैदियों के पुनर्वास और उन्हें समाज में पुनःस्थापित करने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। हम चाहते हैं कि ये लोग अपनी सज़ा काटने के बाद जब समाज में वापस आएं, तो उन्हें सम्मान और स्वावलंबन के साथ जीवन जीने का अवसर मिले।”
खीरी: गाँव के संसाधनों का सही उपयोग कर स्वरोज़गार को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत संस्था, रूरल हब, ने एक अनूठी पहल की है। इस संस्था ने खीरी ज़िला जेल में बंद दो कैदियों वारिस पुत्र मुबारक अली, थाना गोला एवं रामआसरे पुत्र साहबदीन थाना पलिया 8000 और 5000 कुल 13000 रुपये का मुचलका भरकर उन्हें रिहा कराया। यह कदम न केवल उन कैदियों के जीवन में नई उम्मीदें जगाएगा, बल्कि समाज में पुनःस्थापित करने में भी सहायक होगा।
रूरल हब का मानना है कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने से ही समग्र विकास संभव है। संस्था के संस्थापक गौरव कुमार ने बताया कि “यह पहल कैदियों के पुनर्वास और उन्हें समाज में पुनःस्थापित करने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। हम चाहते हैं कि ये लोग अपनी सज़ा काटने के बाद जब समाज में वापस आएं, तो उन्हें सम्मान और स्वावलंबन के साथ जीवन जीने का अवसर मिले।”
कैदियों के मुचलके की धनराशि रूरल हब के सदस्यों और सहयोगियों द्वारा एकत्र की गई। संस्था के इस कार्य से प्रेरित होकर कई स्थानीय निवासियों ने भी इस अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज कराई है। जेल उपाधीक्षक हरवंश पाण्डे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के प्रयास कैदियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें सुधरने का एक और मौका देते हैं।”
रिहा किए गए कैदियों ने भी रूरल हब का आभार व्यक्त किया और वादा किया कि वे अब से समाज के सकारात्मक विकास में योगदान देंगे। रूरल हब की यह पहल न केवल अन्य संस्थाओं के लिए एक प्रेरणा बनेगी, बल्कि समाज के पुनर्निर्माण और कैदियों के पुनर्वास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस प्रकार की सकारात्मक पहलों से यह सिद्ध होता है कि गाँव के संसाधनों के सही उपयोग और सामूहिक प्रयासों से समाज में बड़े परिवर्तन संभव हैं। रूरल हब की इस पहल से कैदियों के जीवन में एक नई शुरुआत की उम्मीद जागी है, जो निश्चित रूप से एक स्वागत योग्य कदम है।
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, ज़िला कमेटी लखीमपुर के योगेश कुमार त्रिवेदी, सरोज मिश्रा, सचिव, देश राज वर्मा ज़िला उपाध्यक्ष, राम प्रकाश मिश्रा, नीलम गुप्ता, ज़िला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा और दुर्गेश गुप्ता उपस्थित रहे।