गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने नारायणपुर में किसान को गायों के लिए उपलब्ध कराई मदद

गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने नारायणपुर में किसान को गायों के लिए उपलब्ध कराई मदद
जल्द ही किसान को गायों के पालन के लिए आर्थिक मदद दिलाने का भी दिलाया भरोसा
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर के नारायणपुर गाँव के पास सड़क किनारे रह रहे किसान कमलेश सिंह ने लगभग एक दर्जन गायों को पाल रखा है लेकिन इस किसान के पास जानवरों को बांधने के लिए छांव तक नहीं थी ऐसी भीषण कड़कती ठंड में गायों को ठंड काफी झेलनी पड़ी। यह सूचना जब गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम सुंदर के पास पहुंची तो उनके निर्देश पर भारतीय गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू व महिला अध्यक्ष पारूल भागर्व ने शनिवार को नारायणपुर गाँव पहुँच कर किसान कमलेश को बड़ा त्रिपाल दिया ताकि गायों को बांधने के लिए छांव की व्यवस्था हो सके। गायों व अन्य जानवरों का ठंड से बचाव हो सके।
गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष व महिला अध्यक्ष पारूल भागर्व ने सभी गायों को गुड़ भी खिलाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही किसान को आयोग की तरफ से सरकार के निर्देश पर हर माह 15 सौ रूपये प्रति गाय भी दिलायेगे और साथ में गोबर गैस किट भी। रिंकू तिवारी लगातार गौ सेवा को लेकर अन्य प्रदेशों में भी अभियान चला रहे हैं ताकि गौ माता को बचाया जा सके।




