उत्तर प्रदेशलखनऊ
बच्चों को अमर बलिदानी शहीदों के इतिहास के बारे में बताएं- मनमोहन

सीतापुर। अमर शहीद कॅप्टन मनोज पाण्डेय सेवा सस्थान द्वारा स्थानीय ईदगाह स्थित अवनेन्द्र विक्रम सिंह के आवास पर बैठक की गयी। अतिथी में शहीद कॅप्टन पाण्डेय के छोटे भाई विधान सभा मार्शल मनमोहन पांडेय उपस्थित रहे। अतिथी का स्वागत संजय शुक्ला के द्वारा माल्यार्पण कर हुआ। बैठक के दौरान 25 जून को शहीद कॅप्टन मनोज पाण्डेय की जयंती मनाए जाने पर चर्चा की गयी।
इस दौरान अतिथी मनमोहन पांडेय ने कहा कि कि आज की जो वर्तमान परिस्थिति है शिक्षा व्यवस्था है जिसमें हम क्रांतिकारी बलिदानी को भूलते जा रहे हैं अपने बच्चों को इन अमर बलिदानी शहीदों के इतिहास के बारे में अवश्य बताएं। इस दौरान अवनेन्द्र विक्रम सिंह, स्नजय शुक्ला, आकाश राय,अमित अग्निहोत्री, विष्णु पाण्डेय,आशीष गुप्ता, अंजनी मिश्रा, अरुण गुप्ता, दीपक सिंह, विपिन शुक्ल, आकाश मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।




