उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

पारा में किसान की जमीन पर कब्जा करने आये दबंग बदमाशों ने किसान उसकी पुत्रियों व नातिन से मारपीट कर फाड़े कपड़े

पारा में किसान की जमीन पर कब्जा करने आये दबंग बदमाशों ने किसान उसकी पुत्रियों व नातिन से मारपीट कर फाड़े कपड़े

पीड़िता की तहरीर पर 24 घण्टे बाद भी पारा पुलिस ना मुकदमा दर्ज किया और ना ही कि कोई कार्यवाही

डीसीपी से गुहार लगाने के बाद भी नही हुई सुनवाई

राहुल तिवारी

लखनऊ। किसान की जमीन पर कब्जा करने आये दबंग लोगों के विरोध करने पर किसान के साथ मारपीट के साथ ही उसकी विवाहिता पुत्री को भी मारा तथा उसकी नाबालिग नातिन के साथ छेड़छाड़ कर उसके व उसकी पुत्रियों के कपड़े भी फाड़ दिए यही नही बदमाश उनका मोबाइल फ़ोन भी लूटकर फरार हो गए। पीड़िता का आरोप है उसकी तहरीर पर पारा पुलिस ने 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद ना तो मुकदमा दर्ज किया है और ना ही कोई कार्यवाही नही की है।

पीड़िता निवासी नरपत खेड़ा, थाना पारा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह एक दिन पूर्व अपने मायके अपनी पुत्री एवं परिवार के साथ गयी थी। मंगलवार को सुबह लगभग 11:00 पीड़िता के पिता घसीटे की पुश्तैनी जमीन को कब्जा करने की नियत से आए लोगों ने उसके पिता की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो इन लोगों ने उसकी नाबालिग पुत्री 17 वर्ष व उसकी बहनों को मारना पीटना शुरू कर दिया। यही नही दबंग बदमाशों ने उसके उसकी पुत्री और दो बहनों के छेड़छाड़ कर उनके कपड़े भी फाड़ दिए, बदमाश उनके मोबाइल फोन भी लूट ले गए।

पीड़िता ने बताया कि घटा के बाद उसने थाना पारा में कैलाश, विक्रम सिंह चौहान, परमिंदर पांडे, अजीत भदोरिया, मनोज कुमार, संतोष पांडे, पिंटू पांडे, अशोक पाल, प्रदीप शर्मा, वीरेंद्र कुमार गुप्ता व अखिलेश कुमार सिंह सहित 10 अज्ञात लोग के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्यवाही करने की मांग की थी पर पुलिस ने 24 घंटे बीतने के बाद भी उसके शिकायती पत्र पर ना ही कोई कार्यवाही की और ना ही मुकदमा ही पंजीकृत किया। पीड़िता ने डीसीपी पश्चिमी से भी न्याय की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं की गई।

इस संबंध में जब सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी दिलीप कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है जानकारी करके जो भी होगा कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button
Close