21 सौ दीपकों से जगमगाया दक्षीचि कुण्ड

सीतापुर। दीपावली पर्व समूचे जनपद में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन पर जनपद वासियों ने खुशियों के दीपक जलाए। हर तरफ रौशनी ही रौशनी दिखाई दी। लोगों ने मिठाई खिलाकर व पटाखे दगाकर जमकर खुशियां मनाई। शाम के समय घरों में लोगों ने गणेश लक्ष्मी की पूजा अर्चना की व उनकी आरती उतारकर सुख समृद्धि की कामना की।
घरों, सरकारी कार्यालयों, चौराहों से लेकर कस्बे व गांवों में हर तरफ शानदार झालरों से जगमाते हुए पूरे जिले में रोशनी की अद्भुत नजरा दिखा। अलाय-बलाय जलाने के बाद लोगों ने अपने बड़ों के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। पूजन करने के बाद जनपद में आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो होकर देर रात कर चलता रहा। हर तरह पटाखों की ही आवाज सुनाई दे रही थी। दीपवली पर्व पर शाम को लोगों ने पहले अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में पूजा अर्चना की व उसके बाद मंदिरों में जाकर भगवान को प्रसाद चढ़ाया। शहर के गौशाला स्थित राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा रही। घंटाघर स्थित छोटे हनुमान मंदिर व जेल रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
मिश्रिख संवाददाता के अनुसार सामजसेवी संतेाष गुप्ता ने मलिन बस्ती में जा कर गरीब बच्चों व उनके परिजनों को दीपक, मिठाईयां व पटाखे देकर दीपावली का उपहार दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपोत्सव पर्व मनाने का सबका अधिकारी है। हम ईश्वर से प्रर्थना करते है कि सभी को सुख समृद्धि व वैभव प्रदान हो।