उत्तर प्रदेशखेलपंजाबब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेतामनोरंजनराज्यलखनऊसमग्र समाचार

दस दिसम्बर से शुरू होगा उर्स व मेला

बिसवां/सीतापुर। शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह वफ्फ नम्बर 4193 बिसवां का सालाना उर्स व मेला आगामी 10 दिसंबर से शुरू होगा। इसकी जानकारी गुरुवार को मेला पंडाल में अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान एवं सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन कादरी ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया। उन्होंने बताया कि उर्स व मेले का शुभारंभ 10 दिसंबर को बाबे जफर (गेट) पर फीता काटकर किया जाएगा। इसके उपरांत गागर के साथ मजार पर चादर चढ़ा कर अकीदत के फूल पेश किए जायेंगे। मेला सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन कादरी ने बताया कि हमारी कमेटी वफ्फ बोर्ड से रजिस्टर्ड कमेटी है।

हमारी कमेटी को किसी भी अदालत या प्रशासनिक अधिकारी ने मेला करने से मना नहीं किया है। मेला कराने को लेकर एक दूसरी कमेटी जो दावेदारी कर रही है उस कमेटी को हाईकोर्ट ने वफ्फ ट्रिब्यूनल भेजा हैं। मेले में किसी तरह का फिलहाल कोई विवाद नहीं है। वर्ष 2008 में एक आरटीआई के माध्यम से डिप्टी रजिस्ट्रार सोसायटी एवं चिट्स लखनऊ मंडल लखनऊ से सूचना मांगी गई थी कि गुलजार शाह कमेटी बिसवां के नाम की संस्था कोई पंजीकृत है। इस जवाब में बताया गया था कि शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह कमेटी बिसवां नाम की संस्था पंजीयन इंडेक्स रजिस्टर वर्ष 1977 में पंजीकृत कॉलम में अंकित नहीं पाई गई है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में शानदार आतिशबाजी का मुकाबला 18 दिसंबर को, ऑल इंडिया मुशायरा 21 दिसंबर को, हाकी टूर्नामेंट का उद्घाटन 12 दिसंबर को तथा शानदार दंगल का उद्घाटन 23 दिसंबर को किया जाएगा। इसके साथ ही मेले में अन्य कई कार्यक्रम भी होंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष डॉ अहमद अली अंसारी, मीडिया प्रभारी शावेज़ खान, मो. इमरान चंदू, मो. जकी अर्शी, हुस्न नबी, असलम, अब्दुल रज्जाक, यूनुस मुंशी, हसीब अंसारी सहित कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close