उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन ने बिजली विभाग को लिखा पत्र

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिहं माखन ने बिजली विभाग को लिखा पत्र

विभाग ने भी शुरू की त्वरित कार्यवाही

सैदपुर पुराही गांव में बिजली से वंचित 15 घरों को जल्द मिलने लगेगी बिजली

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। बन्थरा के हरौनी गाँव निवासी व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल कुमार सिंह माखन ने पडोस के ही गाँव सैदपुर पुरही में बने लगभग 10-15 घरों में लाइट व्यवस्था न होने को लेकर विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर लाइट की व्यवस्था किए जाने की मांग की जिस पर बिजली विभाग त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थलीय निरीक्षण कराकर बिजली की जल्द व्यवस्था करने की तैयारी शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि सैदपुर पुरही गाँव में रह रहे कुछ लोगों के लिए लाइट व्यवस्था कराने के लिए पत्र लिखा था जिसका अधिशासी अभियंता ने त्वरित संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं जिस पर खुर्रमपुर पावर हाउस से बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट अधिशासी अभियंता को सौंप दी है। जिस पर अधिशासी अभियंता ने जल्द ही बिजली के पोल गढ़वाकर नयी विधुत लाइन बनाने का आश्वासन भी दे दिया है।

ताकि ग्राम सभा सैदपुर पुरही में बने 10 से 15 घरों में भी बिजली सप्लाई की व्यवस्था हो सके। इन घरों के लोगों ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि अतुल सिंह माखन हमेशा गाँव के लोगों के लिए खड़े रहे हैं और जो भी समस्या हम लोगो को हुई है उसका त्वरित अधिकारियों से बात कर समस्या का निस्तारण करवाया है।

Related Articles

Back to top button
Close